बिलासपुर के नूतन चौक पर सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर नक़्शे के विपरीत बनी दुकानों को ध्वस्त करने वाला निगम प्रशासन सरकारी जमीन पर नामचीन व्यापारियों द्वारा बनाई गई करोड़ों की अवैध दुकानों को नेस्ताबूत करने में नाकाम नजर आ रहा है. शनिचरी, रपटा और बिलासा चौक में बनी ये अवैध दुकाने रोशनी से जगमगा रही हैं. ऐसा नहीं है की इन नामचीन कब्ज़ाधरियो के इन कारनामों से निगम अफसर अंजनी है.
नाम न छापने की शर्त पर निगम सूत्रों से यह पता चला है कि सरकारी जमीन पर कब्जा और दुकानों का अवैध निर्माण कई निगम कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की सांठ गांठ से हुआ है और इसके बदले लाखों का लेनदेन हुआ है ? ऐसे में अगर इन दुकानो को ध्वस्त किया जाता है तो कब्ज़ाधारी हंगामा कर पूरा सच उजागर कर देंगे ? इसलिए इन दुकानों पर कार्रवाई करने का जोखिम कोई नहीं उठाना चाहता ?