copyright

निशुल्क कृत्रिम अंग जांच चयन शिविर में लगभग 60 मरीज की हुई जांच

   


 



  Bilaspur.पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, श्री झूलेलाल सेवा समिति, सिंधु चेतना एवं सेंट्रल युवा विंग बिलासपुर , नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा संयुक्त रूप से 12 एवं 13 मई 2024 को थोक फल सब्जी मंडी रोड, तिफरा स्थित झूलेलाल मंगल भवन में निःशुल्क कृत्रिम अंग जांच चयन शिविर का आयोजन किया गया है



श्री झूलेलाल सेवा समिति झूलेलाल मंगलम के महामंत्री रूपचंद आडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि...

शिविर के प्रथम दिवस उदयपुर से आए डॉक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 60 मरीज का निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया

 शिविर में आए हुए दिव्यांग मरीजों की जांच सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक की गई । 

 यह पुनीत कार्य नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वाधान में कराया जा रहा है।

शिविर में उदयपुर से आए हुए डॉक्टर के मार्गदर्शन एवं अपनी टीमके साथ 60 दिव्यांग लोगों की जांच की गई। 

 डॉक्टर के मुताबिक जिन–जिन को कृत्रिम हाथ या पैर लगाने की संभावना प्रतीत होगी, उन्हें उदयपुर बुलाकर उसके अनुसार कृत्रिम हाथ एवं पैर नाप कर निर्मित किए जाएंगे। इसके अलावा अगर किसी दिव्यांग के केस में किसी ऑपरेशन की जरूरत महसूस होती है तो डॉक्टर के द्वारा इस संबंध में उचित परामर्श दिया गया 

जिन दिव्यांग व्यक्तियों को ऑपरेशन अथवा कृत्रिम अंग लगाने के लिए उचित पाया जाता है, उनको जानकारी देकर उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान में बुलाया जाएगा । संबंधित सभी मरीज को सिर्फ उदयपुर आने जाने की व्यवस्था अपनी ओर से करनी होगी वहां पर रहने की, ऑपरेशन एवं इलाज की, और खाने-पीने की समस्त व्यवस्था नारायण सेवा संस्थान की ओर से होगी।

आज आयोजकों के द्वारा आए हुए दिव्यांग एवं उनके सहयोगियों के लिए खाने-पीने एवं चाय बिस्कुट की व्यवस्था की गई 

शिविर के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 13 मई सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डॉक्टर एवं सहयोगियों के द्वारा दिव्यांगों की जांच की जाएगी इसके लिए लगभग 70 से 80 दिव्यांगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। 

आज के शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्रकाश ग्वालानी झूलेलाल मंगलम के अध्यक्ष हरीश भागवानी, महामंत्री रूपचंद डोडवानी, पी.एन बजाज, दुलाराम विधानी, मनोहर पमनानी, राम लालचांदनी , ओमप्रकाश जीवनानी,नानक खाटूजा, सेन्ट्रल युवा विंग के अध्यक्ष, अजय भीमनानी, अभिजीत आहूजा,महामंत्री दिनेश नागदेव, उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, विनोद जीवनानी, के साथ समाज के अनेक सदस्यों एवं नारायण सेवा समिति के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा!

                   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.