Ads

High Court : ख़राब व्यवस्था पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, जिला अस्पताल की मशीने मशीनें ख़राब, कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश

 






Bilaspur.  कोर्ट कमिश्नरों ने जिला अस्पताल में लगे लाखों रुपये की जांच मशीनों की स्थिति पर रिपोर्ट पेश कर व्यवस्था की पोल खोल दी है। मशीन स्टाल होने के चार माह में ही खराब हो गई है। इस पर कोर्ट ने कहा कहने के लिए आपने 8 मशीन लगा रखी है जिसमे से चार बंद पड़ी है। कोर्ट ने इस पर शासन से जवाब मांगा है। 

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने बिलासपुर जिला अस्पताल में मरीजों के विभिन्न जांच नहीं हो पाने व मरीजो को जांच के लिए निजी लैब भेजे जाने को लेकर प्रकाशित खबर को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। पिछली सुनवाई में शासन की ओर से जिला अस्पताल में सभी जांच होने की रिपोर्ट पेश की थी। इस पर कोर्ट ने कहा था कागज में सब कुछ ठीक है तो हम निरीक्षण करा लेते है और इसके साथ ही कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर जांच रिपोर्ट मांगी थी। मामले को सुनवाई के लिए बुधवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रजनी दुबे की डीबी में रखा गया। सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ मेडिकल कारपोरेशन की ओर से एजी ने कहा कि जिला अस्पताल में जांच के लिए 8 मशीन लगाया गया है। इसमें 4 मशीन अभी खराब है उसे सुधरवाने कंपनी को कहा गया है। इसके अलावा अन्य साधन से सभी जांच किया जा रहा है। शासन के इस जवाब पर कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि मशीन को सितंबर में स्टाल किया गया था और नवंबर में खराब हो गया। जबकि कम्पनी को दो वर्ष तक देखरेख किया जाना है। इस पर कोर्ट ने कहा इस पर शासन क्या कर रही है। कोर्ट ने शासन को जवाब की लये समय दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.