copyright

वैद्यशाला नेहरू चौक में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर कल से

 




तीन दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म अग्निकर्म चिकित्सा शिविर वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास नेहरू चौक बिलासपुर में 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित किया गया है। इसमें आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श पंचकर्म एवं अग्निकर्म चिकित्सा ज्ञान प्रचार प्रसार आयोजित किया जा रहा है


इस शिविर में सभी प्रकार के वात रोग जैसे घुटने कमर गर्दन कंधे दर्द साइटिका पैर दर्द लकवा कम पावर पर में गोखरू एड़ी दर्द समस्त त्वचा रोग जैसे सोरायसिस मुहासे एग्जिमा स्त्रियों के मासिक धर्म संबंधी समस्या जैसे महीना समय पर नहीं आना पीड़ा अत्यधिक रक्त स्राव श्वेत प्रदर एवं मलद्वार के पुराने रोग कब्जियत गैस एसिडिटी पाइल्स बवासीर फेशियल एवं फिस्टुला की जांच एवं चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा साथ ही एक माह से 16 वर्ष तक आयु वाले बच्चे बच्चियों के समस्त रोग पुराना स्वास्थ्य का बुखार कुपोषण पॉलिसी वालों का झरना मोटापा के लिए शिविर में चिकित्सा प्रदान की जाएगी शिविर में लगभग 5-6 आयुर्वेद चिकित्सा एवं विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के लिए पंजीयन फोन नंबर

07752 41 2224 और 455551 में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.