copyright

भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का पलटवार, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सेन समाज का मितान

 




बिलासपुर. *चरणदास महंत सेन समाज के मितान है, विरोधी नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,( भाजपा विधायक को पूरे समाज की ओर से बयान देने का अधिकार नही) कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने प्रेस के माध्यम से यह बयान जारी किया है कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत पूरे सेन समाज के सहयोगी हैं मितान है, उन्होंने हमेशा सेन समाज का सहयोग किया है ,और सेन समाज का मान सम्मान बढ़ाया है ,स्वयं डॉक्टर चरण दास महंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं, न सिर्फ सेन समाज वर्णन पिछड़ा वर्गों के अति पिछड़ा वर्गों के आदिवासियों के अनुसूचित जातियों के अनेक जातियों के लोगों को आगे बढ़ाने के काम में स्वयं तथा उनके पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी ने किया है, डॉक्टर चरण दास महंत का बयान राजनीतिक है, और ठेठ छत्तीसगढ़िया होने के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति बयान दिया था ,उनका बयान किसी के प्रति व्यक्तिगत नहीं है ,और डॉक्टर चरण दास महंत ने भी कभी भी सेन समाज के विरुद्ध कोई बातें नहीं कही है, वह तो सेन समाज के इष्ट आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज के भी उपासक हैं, और प्राचीन समय से भी कबीर दास जी और सेन जी महाराज एक ही गुरु के शिष्य रहे हैं, महंत कबीरपंथी है इस नाते भी वह सेन समाज के सहयोगी हैं, स्वयं त्रिलोकचंद श्रीवास ने कहा कि उनके परिवार से भी पांच पीढ़ी से चरणदास महंत जी के पारिवारिक संबंध है, राजनीति और विचारधारा अपनी जगह है परंतु अपने पार्टी में अपना कद बड़ा करने के लिए वैशाली नगर के भाजपा विधायक द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय एवं उनका व्यक्तिगत है , सेन समाज से विधायक छत्तीसगढ़ में विधायक बना पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है ,परंतु राजनीतिक रूप से डॉक्टर महंत के ऊपर ऐसा लांछन लगाने का वह एवं पूरा समाज उनका विरोध करता है, साथ ही साथ वैशाली नगर विधायक सर्वसेन समाज को सिर्फ कटिंग सैलून के कार्यो तक ही सीमित क्यों समझते हैं, यह समाज शासक रहा है, उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि सेन समाज नंदवंशी है, जो अखंड भारत के प्रथम सम्राट रहे हैं ,और सैकड़ो वर्षों तक नंद वंश का पूरे भारतवर्ष पर जिनका शासन रहा है ,यह समाज सिर्फ दाढ़ी कटिंग नहीं करता, समाज के लोग समाज सेवा, व्यापार, व्यवसाय, शासकीय नौकरी ,किसी अन्य कार्यों में भी लगे हैं, और दाढ़ी कटिंग करना किसी एक समाज का अधिकार नहीं है, आज ब्यूटी पार्लर और कटिंग सैलून के काम करने वाले लोग हजारों लोग और पूरे देश में लाखों करोड़ों लोग अन्य समाज से आते हैं, विधायक वैशाली नगर को समाज की ओर से बयान जारी करने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है, सेन समाज के लाखों लोग पूरे प्रदेश में डॉक्टर चरण दास जी महंत के साथ हैll*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.