copyright

नवरात्री के पर्व पर रेलवे ढा रहा यात्रियों पर सितम, फिर रद्द हुई ये ट्रेनें

 






बिलासपुर। उद्योग एवं पूंजी पत्तियों के इशारे पर चल रही मालगाड़ी आम जनता की यात्री ट्रेन में अघोषित रूप से कर दी जाती है रद्द

विगत 4 सालों से लगातार यात्री गाड़ियों को रद्द कर जनता को उठानी पड़ रही परेशानी एक तरफ सवारी गाड़ियां परिचालक समय बे समय अघोषित रूप से रद्द कर दी जाती है जबकि वहीं मालगाड़ी निरंतर उसी पटरी पर दौड़ती नजर आती है जनता टैक्स दे जनता वोट दे और जनता को सुविधा के नाम पर छला जाए निरंतर ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से यात्रियों को हो रही काफी परेशानी सरकार के इस रवैया से जानता है परेशान


छत्तीसगढ़ की 12 ट्रेनें आज 10 अप्रैल और 12 अप्रैल को रद्द रहने वाली हैं। इसके चलते नवरात्री पर्व में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे विभाग ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है। 


बता दें, बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल नगर स्टेशन के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। साथ ही रायपुर रेल मंडल के सिलियरी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गार्डन लॉन्चिंग और तीसरी लाइन में बिजली के कार्य किये जाएंगे जिसके चलते ये सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 

10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक रद्द रहने वाली गाड़ियां


बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।


10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।


12 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।


12 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।


11 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


 11 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


12 अप्रैल को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862/08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.