भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बिलासपुर दक्षिण मंडल के अंतर्गत, लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को रिकॉर्ड मतों से विजय श्री दिलाने हेतु मंडल कार्यकर्ता पदाधिकारी शक्ति केंद्र इकाई केंद्र बूथ समिति की बैठक कर प्रत्येक क्षेत्र में जनता के बीच घर-घर पहुंच कर कमल छाप में मतदान करने की अपील करें सभी इस बात के संकल्प साथ, भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा विगत 10 वर्षों में गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण देश की आंतरिक एवं वाहृय सुरक्षा ,सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर अतुलनीय कार्य किए हैं। भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण के प्रति विकास की दृष्टि से भाजपा सरकारों के द्वारा संपन्न हुए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना, जनता का विश्वास अर्जित भाजपा सरकार ने किया है ।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अपने किए वादे के अनुसार जनता के बीच उन सभी मूलभूत सुविधाओं को जनता के अधिकार दिलाने में सरकार ने अपने वादे निभाए। भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों के अनुरूप विकास कार्य लाभार्थी योजनाएं हितग्राहियों को लाभान्वित किया है केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि राज्य सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कार्य से जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है ।आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील घर-घर पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा संसद बनाकर नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने हेतु फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति संकल्पित होकर लोकसभा चुनाव में जूटे।
भारतीय जनता पार्टी माइक्रो डोनेशन मोदी नमो एप के माध्यम से पार्टी की विचारधारा से₹5 का संकल्प लेकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना भाजपा नमो ऐप के माध्यम से।
इसीआह्वान के साथ सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
बैठक में प्रमुख रूप से मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, मुर्तजा वनक,जुगल अग्रवाल अमित तिवारी राजेश मिश्रा सुभाष वर्मा नीरज वर्मा श्रीमती शैल बालावर्मा श्रीमती चंद्रिका साहूश्रीमती स्नेह लता शर्मा श्रीमती कविता वर्मा श्रीमती सीता शर्मा बेबी भदराजा परेश गुप्ता बजरंग शर्मा बालमुकुंद त्रिपाठी कोमल शर्मा संदीप सोनी सीनू चौहान गोपाल यादव विकास यादव शंकर शंभू जगदीश साव अशोक मिथुन राजेश वर्मा कृष्ण मोहन शुक्ला प्रशांत कश्यप मुकेश पांडे लल्ला कछवाहा मोनू रजक बबलू वर्मा गोपी श्रीवास प्रदीप वर्मा दुर्गेश पांडे नवीन पटेल सतीश शर्मा विष्णु सोनी श्रीमती सारिका वर्मा अमित राय प्रबीर सेन सहित बुथ एवं शक्ति केंद्र समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।