copyright

सीएम विष्णु देव ने आपने गृह ग्राम में मनाई होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

 






जशपुर। छत्तीसगढ़ में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेशवासी एक दूसरे के गले लगकर पर्व की बधाई और शुभकनाएं दे रहे हैं. इस कड़ी में प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में अपने पूरे परिवार के संग होली खेली. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपनी माताजी के चरण स्पर्श कर होली पर्व की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवारजनों और ग्रामवासियों के साथ होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया.

इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘रंग और उमंग का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आये. उन्होंने कहा कि हर्ष, उल्लास और उमंग के रंगों से भरपूर होली का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. होली एक दूसरे के लिए प्रेम-भाव और सहयोग को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है. मैं आप सभी से प्रेम एवं सद्भावना के साथ सुरक्षित ढंग से होली खेलने और मनाने की अपील करता हूं. होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है’.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.