copyright

1 अप्रैल से कटेगी जेब, टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा

 




फिल्लौर. एक बार फिर नेशनल हाईवे पर सफर महंगा होने जा रहा है. जालंधर से दिल्ली और दिल्ली से जालंधर सफर करने वालों पर टोल टैक्स की गाज गिरने जा रही है. नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल में तीसरी बार टोल प्लाजा के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है. नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी नई रेट लिस्ट में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी गई है.


इस बारे जानकारी देते हुए लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर दपिंदर कुमार ने बताया कि नए रेट में मामूली बढ़ौतरी की गई है और 31 मार्च 2024 रात 12 बजे से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल कटेगा. जानकारी के अनुसार कार के पुराने रेट एक तरफ का 215, आने-जाने का 325 और मासिक पास 7,175 रुपए था. नए रेट में एक तरफ का 220, आने-जाने का 330 और मासिक पास 7,360 रुपए होगा.


इसी प्रकार लाइट व्हीकल के पुराने रेट एक तरफ का 350, आने-जाने का 520 और मासिक पास 11,590 रुपए था. नए रेट में एक तरफ का 355, आने-जाने का 535 और मासिक पास 11,885 रुपए का होगा. दो एक्सैल के पुराने रेट एक तरफ का 730, आने-जाने का 1095 और मासिक पास 24,285 रुपए था. नए रेट में एक तरफ का 745, आने-जाने का 1,120 और मासिक पास 24,905 का होगा. 3 एक्सैल वाहनों के पुराने रेट एक तरफ का 795, आने-जाने का 1,190 और मासिक पास 26,,490 था.


नए रेट में एक तरफ का 815, आने-जाने का 1,225 और मासिक पास 27,170 का होगा. हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी फोर एक्सैल वाहनों के पुराने रेट एक तरफ का 1,,140; आने-जाने का 1,715 और मासिक पास 38,085 था. नए रेट में एक तरफ का 1,170; आने-जाने का 1,755 और मासिक पास 39,055 का होगा. 7 और ज्यादा एक्सैल के पुराने रेट एक तरफ का 1,390; आने-जाने का 2,085 और मासिक पास 46,360 था. नए रेट में एक तरफ का 1,425; आने-जाने का 2,140 और मासिक पास 47,545 का होगा. इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर में रहने वालों का पास रेट भी 1 अप्रैल से 330 से बढ़ाकर 340 रुपए कर दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.