copyright

विधानसभा में बढ़ते अपराध को लेकर जमकर हंगामा, विपक्ष ने लाया काम रोको प्रस्ताव, कांग्रेस विधायक कीए गए ससपेंड

 





रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति पर सदन में चर्चा करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने इस मुद्दें पर स्‍थगन प्रस्‍ताव की सूचना दी थी। कांग्रेस चाह रहे थे कि सदन का काम रोक कर पहले इस पर चर्चा हो। कांग्रेस की तरफ से यह मुद्दा शून्‍यकाल में उठाया गया।


नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कवर्धा में ही 6 लोगों की हत्या हो गई। जब गृहमंत्री के जिला में ऐसा भय का माहौल हो तो प्रदेश में उसका व्याप्त होना स्‍वभाविक है। उन्‍होंने कहा कि मनेंद्रगढ़ में एक महिला को गोली मार दी गई। विधानसभा थाने के करीब गोली चल गई। साधु-संतों पर हमला हो रहा है। थाने के भीतर महिला जहर पी रही है इस पर चर्चा होनी चाहिए।


विपक्षी सदस्‍यों की बात सुनने के बाद स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस मुद्दें पर सदन में पहले चर्चा हो चुकी है। इस वजह से इस पर फिर से चर्चा नहीं कराया जा सकता। लेकिन कांग्रेसी सदस्‍य चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्‍यों की नारेबाजी से कार्यवाही को बाधित होता देख स्‍पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्‍थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तब भी कांग्रेसी सदस्‍य चर्चा की मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए। इसकी वजह से स्‍पीकर ने नियमानुसार उनके निलंबन की घोषणा करते हुए सदन से बाहर चले जाने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.