नई सरकार में नये दरो पर बढ़ती बिजली के रेट बढ़ते बिजली दरो से आम जनता भी होगी प्रभावित घरेलू खर्च बजट होगा प्रभावित
छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई बिजली दर तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तीन प्रमुख सरकारी बिजली कंपनियों ने टैरिफ प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है. आयोग इन प्रस्तावों का अध्ययन करने के बाद इसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करेगा. लेकिन इसको लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है. कुछ महीने बाद छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव भी होने हैं.
आयोग ने प्रस्ताव की मांगी समरी:
कंपनी के अधिकारियों की मानें तो टैरिफ प्रस्ताव में आय व्यय के साथ ही कंपनी की वित्तीय जरूरत की जानकारी विद्युत नियामक आयोग को भेज दी गई है. आयोग ने इस प्रस्ताव की समरी मांगी थी जिसके आधार पर इसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा. दावा और आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी. इसके बाद प्रस्तावों पर जनसुनवाई भी होगी. सभी पक्षों को सुनने के बाद विद्युत नियामक आयोग बिजली की नई दर तय करेगा.