copyright

CG High Court : 12 करोड़ में बनेगा नया भवन न्यायालय भवन, चीफ जस्टिस सिन्हा ने किया वर्चुअल भूमि पूजन और शिलान्यास

 





बिलासपुर। बेमेतरा में अधिवक्ताओं और पक्षकारों को बेहतर सुविधा और न्याय प्रणाली में तेजी लाने के लिए चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने नवीन भवन का वर्चुअल भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी ने भूमिपूजन एवं शिलालेख का अनावरण किया।



   यह नवीन न्यायालय भवन कलेक्ट्रेट के पास निर्मित होगा। भवन के लिये 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। भूमि पूजन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस गौतम भादुड़ी, बेमेतरा जिला न्यायालय के पोर्टफोलियो न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िला न्यायाधीश बृजेंद्र शास्त्री, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणिश चौबे सहित अधिवक्ता,न्यायालय के कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण निर्मल सिंह ने उक्त नवीन भवन निर्माण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह लगभग 12 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। नवीन जिला न्यायालय भवन में, अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय आदि का निर्माण किया जायेगा।’ यह भवन कलेक्ट्रेट के समीप 15 महीने में बनकर तैयार होगा। 

    जस्टिस गौतम भादुड़ी, ने कहा कि नया भवन बन जाने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जब यहां आये तो नये न्यायालय भवन की उन्होंने आवश्यकता महसूस की। 


सुविधा मिलने पर आएंगे अच्छे परिणाम- सीजे


    चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि अतिशीघ्र न्यायालय भवन निर्माण शुरू होगा। इस भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं रहेंगी, जिससे यहां आने वाले पक्षकारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप सभी को जितनी अच्छी सुविधा मिलेगी उतने बेहतर परिणाम सामने आएंगे। 

     

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.