बिलासपुर में अमृत मिशन योजना की टेस्टिंग के दौरान कई जगहों पर पाइप में लीकेज हो गया। दयालबंद जगमल चौक के पास बीच सड़क पर फव्वारे की तरह पानी बहने लगा जो कुछ दुकानों में घुस गया। यहां से गुजरने वाले राहगीर परेशान होते रहे। वहीं, मौके से नगर निगम की टीम और अफसर गायब रहे।
सबसे पहले शुरू हुई योजना चल रही पीछे
छत्तीसगढ़ में सबसे पहले बिलासपुर में शुरू हुई अमृत मिशन योजना सबसे पीछे चल रही है। ठेका कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप को सरकार ने खूंटाघाट से शहरवासियों को पानी सप्लाई के लिए 301 करोड़ का ठेका दिया था। अक्टूबर 2017 से कार्य शुरू कर सप्लाई 3 अप्रैल 2020 से शुरू की जानी थी।
लेकिन यह 44 महीना लेट हो चुकी है। दो माह पहले नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त कुणाल दुदावत ने ठेकेदार को योजना को शीघ्र अमल में लाने का टारगेट दिया था।
नाले में बहता रहा पाइप लाइन का पानी।