copyright

विधि विधान के साथ हुआ अखंड नवधा रामायण का आरंभ, पूर्व विधायक रजनीश सिंह हुए शामिल

 




अखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह  चिंगराजपारा में हुआ आरंभअखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह गौरवशाली 39 वां वर्ष का प्रारंभ 03/01/24 से लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि:- श्री रजनीश सिंह ठाकुर (पूर्व विधायक बेलतरा) के कर कमलो  से  पूजा अर्चना करके विधि विधान के साथ अखंड नवधा रामायण आरंभ हुआ समिति के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का तिलक लगाकर फुल माला पनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनीश सिंह  ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है और खुशी की बात है एक तरफ 22 तारीख को  भव्य राम मंदिर का अयोध्या में उद्घघाटन होने जा रहा है दूसरी और 39 वर्षों से नवधा रामायण का आयोजन चिंगराजपारा में किया जा रहा है और  इस पावन अवसर पर पावन जगह में आज मुझे आने का मौका मिला बड़े भाग्यशाली होते वे लोग जो ऐसे कार्यों में शामिल होने का  सौभाग्य मिलता है रामायण सुनने को मिलती है संपूर्ण रामायण अगर आप सुनेंगे वह एक दो बातें भी आप अगर अपने जीवन में उतार देंगे तो आपका सारा जीवन सफल हो जाएगा भगवान रामचंद्र जी का सारा जीवन  भक्तों के उद्वार में सवारने में में लग रहा मर्यादा पुरुषोत्तम  



श्रीराम जी कि एक-एक वाक्य एक शब्द एक-एक कर्तव्य उन्होंने निभाया  निष्ठा पूर्वक उन्हें हम देखेंगे समझेंगे पढ़ेंगे जानेंगे उस पर अमल करेंगे तो रामराज्य जरूर आ जाएगा जीवन से लेकर मरण तक बिना राम के सब अधूरा है सभी क्षेत्र वासियों को बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं आज के इस पावन   अवसर की और नवधा रामायण  आरंभ होने की  समिति के द्वारा  आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया



मानस मंडली के द्वारा भजन से नवधा रामायण की शुरुआत की 9 दिन तक भक्ति मेंय  कार्यक्रम चलता रहेगा अलग-अलग शहरों से गांव से मानस मंडली आएंगे वह अपने भजनों से कीर्तन से सभी लोगों को निहाल करेंगे बहुत सुंदर राम दरबार  सजाई गई है हनुमान जी की बड़ी मूर्ति को भी विराजमान किया गया है जो लोगों का आकर्षण का केंद्र है आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवधा रामायण सेवा समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है

 अध्यक्ष:- रामकुमार साहू जी ,

सचिव:- दिलेशर सिंह ठाकुर जी

कोषाध्यक्ष:- जयकिशन साहू जी, पार्षद श्री रामप्रकाश साहू जी, शेर सिंह कश्यप, लक्ष्मण साहू(गुरुजी), शैलेश देवांगन, सुनील वर्मा, पवन  कुमार वर्मा, उत्तम सिंह, कुलदीप सोनी, बजरंगी साहू, ग मणेश साहू, मोहित देवांगन, गुड्डू तंबोली, गौकरण साहू, धन्नू चंद्राकर, अनिल यादव, आकाश वर्मा, दुर्गेश वैष्णव, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.