copyright

CG Scholarship : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, छात्रवृत्ति आवेदन के तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

 





छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्रों के लिए खबर है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। सत्र 2023-24 के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट्स अब 15 जनवरी तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ऑनलाईन होगी, जिसके लिए वेबसाइट http://postmatric.scholarship.cg.inc.in/ है। 


ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक के लिए 25 जनवरी और सेन्सन ऑर्डर लॉक के लिए 10 फरवरी तक तारीख निर्धारित की गई है। इस संबंध में रायपुर जिले अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी सूचना दी गई है। इसके साथ ही उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग की ओर से संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति  की पात्रता रखते हैं उन्हें भी सूचना दी गई है।



निर्धारित तारीख के बाद शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक और सेन्सन ऑर्डर लॉक करने का अवसर प्रदान नही किया जाएगा।  इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक आदिवासी विकास कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.