copyright

Crime : नाबालिक चोरों का खतरनाक गैंग, बिलासपुर में मचा रखा था आतंक, पुलिस ऐसे किया गिरफ्तार

 




बिलासपुर. जांजगीर चांपा व बिलासपुर में घूम-घूम कर चोरी करने वाले 4 आदतन नाबालिग चोर व एक महिला को एसीसीयू ने जांच के बाद अभिरक्षा में लिया है। अभिरक्षा में आए 4 नाबालिगों ने बिलासपुर के अलावा जांजगीर चांपा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने एक महिला रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है जो चोरी का माल खपाने का काम कर रही थी।

महिला से पुलिस ने 4 लाख के गहने बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया सकरी व सिविल लाइन में हुई चोरी की जांच के दौरान दोनों किशोर का पता चला। संदेह के आधार पर दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सकरी के साथ जांजगीर चांपा में हुई 3 चोरियों का भी खुलासा हो गया। चोरी के सामान के विषय में पूछताछ के दौरान चारों किशोरों ने बताया कि चोरी के गहने को वह अपनी महिला रिश्तेदार सरिता पति अमरदीप यादव (35) निवासी गोकुलधाम घुरू सकरी के पास रखादिया करते थे। सरिता यादव चोरी के गहनों को ठिकाने लगा कर रुपए बांट लिया करती थी। पुलिस ने महिला के पास से चोरी गए 2 लाख कीमती गहने व अन्य सामान कुल कीमत लगभग 4 लाख का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


बिलासपुर व जांजगीर चांपा में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान जो किशोरों की कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लग गई थी। दोनों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान पहले तो चोरी की वारदात से इंकार कर दिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो दोनों किशोरों ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.