copyright

सिकल सेल के बेहतर इलाज और समाधान के लिए लगातार कार्य कर रहा शोभा टाह फाउंडेशन और गौर बोस मेमोरियल

 





बिलासपुर. शोभा टाह फाउंडेशन और गौर बोस मेमोरियल सिकल समाधान केंद्र लगातार सिकल सेल जैसी जटिल समस्या के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है. शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने बताया कि शोभा टाह फाउंडेशन का मिशन ही यही है कि बिलासपुर में लोगों को सिकल सेल का बेहतर इलाज मिले. लोगों को सही संसाधन मिलें और उन्हें इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े. इसके लिए शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शोभा टाह फाउंडेशन गौर बोस मेमोरियल के साथ मिलकर इस दिशा में लगातार काम कर रहा है.


सही इलाज के साथ भ्रांतियां भी की जा रहीं दूर


 गौर बोस मेमोरियल सिकल सेल समाधान केंद्र के द्वारा बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को लगातार इस बीमारी का सही इलाज मुहैया करा रहे डॉक्टर प्रदीप सिहारे ने बातचीत में बताया कि उनकी कोशिश है कि न सिर्फ बिलासपुर के लोगों को इस बीमारी का अच्छा इलाज मिले, बल्कि इस बीमारी की रोकथाम भी हो. इस बीमारी को लेकर कई भ्रम हैं. इसमें से एक यह है कि जो इस बीमारी का कैरियर होता है, कई मेडिकल केंद्रों द्वारा उनका भी इलाज शुरू कर दिया जाता है जबकि उन्हें इलाज की जरूरत नहीं होती. इसके साथ ही लोगों को यह पता ही नहीं है कि इस बीमारी में किन दवाओं का सेवन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गौर बोस मेमोरियल द्वारा लगातार बिलासपुर को सिकल सेल मुक्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.