copyright

GGU Exam Update : इस तरीख से होगी Pre-PHD परीक्षा, जारी हुआ टाइम टेबल, जानें डिटेल्स

 





बिलासपुर. सीयू में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा 5 जनवरी से होगी। कुछ विभाग के सिलेबस बाकी हैं, उसे पूरा कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में 40 नंबर पाना जरूरी है, जबकि 55 प्रतिशत एग्रीगेट होना चाहिए, तभी स्कॉलर परीक्षा में पास हो सकेंगे। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए परीक्षा ब्लेंडेड मोड में आयोजित की जाएगी।

30 दिसंबर तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म...

कोर्स वर्क की परीक्षा के लिए 30 दिसंबर यानी अंतिम दिन तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए 500 रुपए परीक्षा फीस रखी गई है। गाइड लाइन में कहा गया है कि ठीक से चेक करके ही परीक्षा फॉर्म भरा जाए, ताकि किसी तरह की गलती की गुंजाइश न हो। वहीं प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के रेगुलेशन के अनुसार कहा गया कि परीक्षा में शुरुवार नंबर मिलने के बाद दोबारा नंबर की काउंटिंग और चेक नहीं की जाएगी। किसी विशेष केस में कुलपति की अनुमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं वर्किंग प्रोफेशनल के लिए प्री-पीएचडी ब्लेंडेड मोड में भी कराई जाएगी।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्री- पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा 5 जनवरीसे आयोजित होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही विभागों को भी सूचना दे दी गई है, ताकि विभाग अपनी तैयारी पूरी कर लें। वहीं एक रिसर्च मेथोडोलॉजी की परीक्षा के लिए सभी की 5 जनवरी को ही आयोजित होगी। इसके बाद विभाग में जो दो अलग-अलग विषय पढ़ाए जा रहे हैं। उनकी परीक्षा विभाग अपने अनुसार कराएंगे ताकि विभाग को भी किसी तरह की समस्या न हो। परीक्षा को 18 दिन बाकी हैं। इसके पहले कोर्स पूरा कराने के निर्देश सभी स्कूलों के डीन ने दिया है। कई विभागों में कोर्स वर्क पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ विभागों में कोर्स पूरा नहीं हुआ है। हालांकि विभागाध्यक्षों का कहना है कि सिलेबस के कुछ ही टॉपिक बचे हैं, जो परीक्षा के पहले तक कोर्स पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि प्री-पीएचडी की परीक्षा एडमीशन के बाद 6 माह के कोर्स वर्क की पढ़ाई करानी होती है। इसके बाद ही परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर 6 माह पूरे नहीं हुए हैं, तो परीक्षा नहीं कराया जाता है।

सभी विभागों में कोर पेपर की परीक्षा होगी एक साथ, बाकी अन्य पेपरों की विभागाें के अनुसार होंगी परीक्षाएं

55% एग्रीगेट होना जरूरी

प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पहले सेक्शन में 10 प्रश्न 3 नंबर के होंगे। यानी कि कुल 30 नंबर के होंगे। दूसरे सेक्शन में 8 विस्तृत प्रश्न आएंगे, जिसमें से 5 प्रश्नों को चयन कर हल करना होगा। वहीं स्कॉलरों को हर विषय की परीक्षा कम से कम 40 नंबर लाना होगा और एग्रीगेट 55 प्रतिशत होना चाहिए। तब ही प्री-पीएचडी कोर्स परीक्षा में पीएचडी स्कॉलर पास हो सकेंगे। अगर इनता नंबर नहीं मिलता है, उस स्कॉलर को परीक्षा में फेल माना जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.