copyright

77वें गणतंत्र दिवस पर दुर्ग में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने किया ध्वजारोहण,रविशंकर स्टेडियम में परेड, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा जिला स्तरीय समारोह

 


77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले का मुख्य समारोह स्थानीय रविशंकर स्टेडियम में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।






समारोह में अनुशासन और देशभक्ति की भावना का व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्य अतिथि श्री साहू ने विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा ने किया। जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं एनसीसी सहित कुल 10 प्लाटूनों ने मार्च-पास्ट में भाग लिया।


सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल (पुरुष) ने प्रथम, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने द्वितीय तथा नगर सेना (महिला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर (बालक) प्रथम स्थान पर रहे।


कार्यक्रम के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। जल शक्ति अभियान पर आधारित जिला पंचायत की झांकी तथा शिक्षा विभाग की पीएम-श्री स्कूल एवं उल्लास अभियान संबंधी झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग (बाल विवाह मुक्त अभियान), पशु चिकित्सा विभाग एवं जेल विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष बना दिया। के.पी.एस. नेहरू नगर, भिलाई के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान विकास केंद्र, दुर्ग द्वितीय और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघेरा तृतीय स्थान पर रहा।


मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने इस अवसर पर देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।


समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक  ललित चन्द्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल, संभागायुक्त  सत्यनारायण राठौर तथा आईजी  अभिषेक शांडिल्य सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता सावंत,  उर्मिला ओझा एवं  ममता ध्रुव द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9