copyright

विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता कथावाचक जया किशोरी का मायरा कथा एवं भजन 9 जनवरी से,जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर, सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारी का लिया जायजा, प्रेम सेवा परिवार का आयोजन,मिनोचा कॉलोनी गार्डन के पास तीन दिनों तक आयोजित नानी बाई का भजन कथा मायरा




बिलासपुर।  प्रेम सेवा परिवार के द्वारा विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी का बिलासपुर में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित मायरा कथा एवं भजन प्रारंभ होने जा रहा है। तीन दिनों तक शहर में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मायर कथा एवं भजन कार्यक्रम होगा। आज कलेक्टर संजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह मिनोचा कॉलोनी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। 


 प्रेम सेवा परिवार के सदस्यों से तैयारी के संबंध में चर्चा की। कथा स्थल में श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था सुरक्षा एवं पार्किंग तथा अन्य सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सेवा परिवार के सदस्यों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 


कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा है कि श्रद्धालुओं को यहां किसी प्रकार की परेशानी ना हो पार्किंग व्यवस्था समुचित होना चाहिए साथ ही बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था होनी चाहिए , कथा स्थल में बैठक व्यवस्थातथा लगभग 6000 श्रद्धालु के आने की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से तीन दिनों तक संचालित करने के लिए भी पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समिति की मांग पर यातायात पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिएहैं। आज कलेक्टर एवं एसपी के साथ यातायात विभाग के अधिकारी भी मौजूदथे। 

आयोजन समिति ने बताया कि इस बड़े भव्य आयोजन के लिए कथा स्थल से दूर मुख्य मार्ग से लगी भूमि अलग-अलग स्थान पर आठ जगह में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है पार्किंग स्थल पर ही श्रोतागण अपने वाहन व्यवस्थित रूप से पार्किंग करेंगे। जनप्रतिनिधि आयोजन समिति विशिष्ट अभ्यागत हेतु अलग से पार्किंग होगी उस स्थल आमजन पार्किंग प्रवेश नहीं रहेगा, मुख्य मार्ग पार्किंग स्थल से कथा पंडाल तक पहुंचाने हेतु बुजुर्गों के लिए निशुल्क 50 ई-रिक्शा की व्यवस्था आयोजन समिति ने की है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ कथा स्थल के पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जावेगी मौके पर चिकित्सकों की टीम एवं पुलिस कंट्रोल रूम भी रहेगा। पूरे पंडाल में 6000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है । जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । महिलाओं के आवागमन एवं सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस तैनात रहेंगे। उसलापुर मुख्य मार्ग पार्किंग स्थल में 9 से 11 जनवरी तक यातायात व्यवस्था बनाने की निर्देश पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने दिए हैं। ताकि किसी को आवागमन में तथा श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। कथा भजन स्थल में 6000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित भजन कथा मेंअलग-अलग दिनों में तीन दिनों तक प्रदेश शासन के मंत्रिमंडल के सदस्य जनप्रतिनिधि विशिष्टजन भी जया किशोरी की कथा एवं भजन सुनने बिलासपुर मिनोचा कॉलोनी पहुंचेंगे। 

 जया किशोरी के नानी बाई का मायरा भजन एवं कथा कार्यक्रम मे श्रोताओं एवं श्रद्धालुओं के लिए भव्य पांडाल तैयार हो गया है। श्री प्रेम सेवा परिवार के द्वारा नानी बाई का मायरा कार्यक्रम में विश्व विख्यात आध्यात्मिक कथा वाचक जया किशोरी बिलासपुर शहर वासियों को तीन दिन कथा वाचन से मंत्र मुग्ध करेंगी । श्री प्रेम सेवा परिवार ने बताया कि मायरा कथा भजन महिलाओं में ज्यादा प्रचलित है। नानी बाई का मायरा के कथा का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में जया किशोरी के द्वारा किया जा रहा है । जया किशोरी मायरो को अपने कथा एवं भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्रवण पान करा रही हैं। बिलासपुर में यह पहला कार्यक्रम होने जा रहा है। श्री प्रेम सेवा परिवार आयोजन समिति को जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा सहयोग मिल रहा है।। मिनोचा कॉलोनी में 9 से 11 जनवरी तक दोपहर 3:00 बजे से कथा प्रारंभ होगी। जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु शामिल होंगे। मिनोचा कॉलोनी गार्डन के पास कथा स्थल पहुंचने के लिए आयोजन समिति के द्वारा निशुल्क ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है । पार्किंग स्थल में रोड सेकथा स्थल तक पहुंचने के लिए चार द्वार बनाए गए हैं। गेटक्रमांक 1 2 3 से ही प्रवेश कथा स्थल तक रहेगा, गेट नंबर 4 विशिष्ट अभ्यागत जनप्रतिनिधि के लिए होगा। सभी श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था की गई है। 

पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं एवं पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। जया किशोरी के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा आयोजन समिति को सहयोग दिया जा रहाहै। । जया किशोरी के मायरो कथा एवं भजन का सीधा प्रसारण भी होगा। आज कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिएप्रेम सेवा समिति परिवार की बैठक हुई। प्रेम सेवा समिति परिवार भजन कथा में शामिल होने वाले बिलासपुर शहर के भक्तजनों से यही निवेदन करते हैं यह आप हम सभी का कार्यक्रम है इसकी व्यवस्था हम सबको मिलकर सुचारू रूप से बनानी है निर्धारित पार्किंग और निर्धारित प्रवेश द्वारा से ही श्रद्धालु कथा स्थल में प्रवेश कर समय से पूर्व अपना स्थान सुनिश्चित कर सो श्री जया किशोरी जी के भजन कथा का श्रवण करें। 

      श्र

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9