copyright

कलेक्टर ने ली जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक,औद्योगिक समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

 


बिलासपुर, 1 दिसम्बर 2025/जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक आज कलेक्टर  संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य उद्योग स्थापना एवं संचालन के दौरान उद्योगपतियों को आने वाली समस्याओं का समाधान करना तथा औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित करना था।


बिलासपुर, 1 दिसम्बर 2025. बैठक में उद्योगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर  अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्र तिफरा में अतिक्रमण हटाने हेतु समिति गठन करने के निर्देश दिए। उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए।





सीएसआईडीसी लिमिटेड, बिलासपुर को औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क एवं नाली की मरम्मत सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि उद्योगों के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।


बैठक में संयुक्त संचालक, ग्राम एवं नगर निवेश बिलासपुर, एसडीएम कोटा, तखतपुर, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, सहायक श्रम आयुक्त, तथा सीएसआईडीसी लिमिटेड शाखा कार्यालय बिलासपुर के प्रबंधक उपस्थित थे।

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9