Bilaspur.मंगला स्थित धुरीपारा पौँसरा एनीकट का सस्ता बेहद सकरा होने के बावजूद, वहाँ पर भारी वाहनों की आवाजाही जारी है.
जिससे हमेशा किसी बड़ी अनहोनी का खतरा बना रहता है. जब बिलासपुर में आए दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते है, ऐसे सकरे रास्ते पर रोज भारी वाहनों का आवा-गमन वहां से आने जाने वाले लोगों की जान से खिलवाड़ है. प्रशासन को मामले का संज्ञान लेकर गाइडलाइन्स जारी करनी चाहिए. ताकि वहां से रोज गुजरने वाले लोगों की जान सुरक्षित रहे

