नौवे गुरु गुरुतेग बहादुर साहिब जी के 350वे शहादत वर्ष को समर्पित शहीदी सप्ताह गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर से एक विशेष सिमरन शहीदी बाईक रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमे समाज भाई सफेद ड्रेसकोड और केसरी पगडी बहने सफेद सूट और केसरी चून्नी मे एक साथ शहीदी सिमरन करते हुए बाईक रैली मे शामिल होकर श्री गुरुतेग बहादुर साहेब को श्रध्दा के फूल अर्पित किये ।
ये बाईक रैली 24 शाम 4:00 गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद से आरंभ होकर गुरुनानक चौक रेल्वे काली मंदिर चौक जगमल चौक गांधी चौक तारबाहर चौक सी एम डी कालेज चौक अग्रसेन चौक सत्यम टाकीज चौक पुराना बस स्टैंड तेलीपारा रोड गोल बाज़ार सदर बाजार देवकीनंदन चौक नेहरु चौक गुरुतेग बहादुर चौक होते हुए श्री कलगीधर गुरुद्वारा 27 खोली पहुंची जहा रैली संपन्न हुई रैली मे चल रहे लोगो का पंजाबी समाज के अलावा समाज के लोग संघ के लोग एवम अनेक संस्था के लोगो ने फूलो की बरखा कर श्री गुरुतेग बहादुर साहेब जी प्रति अपनी श्रध्दा अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया रैली मै पंजाबी समाज के बच्चे महिलाओ के साथ युवा वर्ग और समाज के बुजुर्ग लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
गुरुद्वारा श्री कलगीधर 27 खोली मे विशेष दीवान सजाया गया।
श्री गुरुतेग बहादुर साहेब जी के 350वे शहादत वर्ष को समर्पित इस बाईक रैली मे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के साथ प्रबंधक कमेटी श्री कलगीधर गुरुद्वारा 27 खोली प्रबंधक कमेटी सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा के साथ बिलासपुर के अन्य गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी एवम पंजाबी समाज की महिलाओ वीरो और विशेष रुप से युवा वर्ग का विशेष सहयोग रहा ।

