गुरुनानक देव जी महाराज जी का 556वां पावन प्रकाश पर्व श्री गुरुनानक स्कूल प्रांगण मे खुले पंडाल मे लगभग 10000 वर्ग फूट के भव्य डोम मे विशेष दीवान सजाया गया । जिसमे बिलासपुर की समुह पंजाबी साध संगत के साथ बिलासपुर की सिंधी समाज की साध संगत एवम बिलासपुर के आसपास के पाली जयराम नगर तखतपुर कुंडा अकलतरा सिरगिट्टी चकरभाठा बिल्हा सरगांव पथरिया बैतलपुर की साध संगत ने प्रकाश पर्व माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु घर की खुशिया प्रापत की।
कल के विशेष दीवान मे देश के प्रख्यात प्रोफेसर भाई साहब भाई सुखवंत सिंह जी , भाई साहब भाई सतपाल सिंह सिंह जी दिल्ली वाले, भाई साहब भाई मनिंदर सिंह जी हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर एव ज्ञानी मान सिंह जी बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर विशेष रुप से हाजिरी भर कर संगत को निहाल किया ।
उपरंत लगभग 15000 - 16000 संगत मे गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया।
बिलासपुर की महापौर मति पूजा विधानी ने श्री गुरुनानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व गुरुनानक स्कूल प्रांगण मे सजे विशेष दीवान मे पहुंच कर माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया और समुह साध संगत को गुरु पूरब की बधाई दी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बिलासपुर महापौर श्रीमति पूजा विधानी का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। बिलासपुर नगर निगम के पूर्व महापौर किशोर राय भी गुरु घर पहुंच कर माथा टेका और समुह साध संगत को गुरु पूरब की बहुत बहुत बधाई दी।
रात का दीवान भी गुरुनानक स्कूल प्रांगण के खुले पंडाल डोम मे सजाया गया जहा प्रख्यात प्रोफेसर भाई साहब भाई सुखवंत सिंह जी , भाई साहब भाई सतपाल सिंह सिंह जी दिल्ली वाले, भाई साहब भाई मनिंदर सिंह जी हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर एव ज्ञानी मान सिंह जी बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर ने किर्तन और कथा के माध्यम से समुह साध संगत को निहाल किया।
गुरुनानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के लिए गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद की समुह प्रबंधक कमेटी के साथ पंजाबी युवा समिति की पुरी टीम पंजाबी सेवा समिति आदर्श पंजाबी महिला संस्था सुखमनी सर्कल स्त्री सत्संग एवम समाज की अन्य सभी संस्था विशेष रुप से सहयोग रहा।
यह जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद के सह सचिव डॉ चरनजीत सिंह गंभीर द्वारा दी गई।

