बिलासपुर, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार अब बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। राज्य में “हाफ बिजली बिल योजना” को फिर से विस्तार देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। फिलहाल 100 यूनिट तक ही आधा बिल देने की सुविधा है, लेकिन अब सरकार इस सीमा को बढ़ाकर 200 यूनिट तक करने पर विचार कर रही है।
बिलासपुर, 9 नवंबर। इससे प्रदेश के करीब 14 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिल सकता है। इससे बिल 800 से घटकर 420 रुपए तक हो सकता है
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) ने इस संबंध में संकेत देते हुए कहा है कि आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए सरकार बिजली दरों पर फिर से समीक्षा कर रही है। बिजली विभाग ने इस प्रस्ताव की फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दी है। मंजूरी मिलने के बाद इसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, अगर नया प्रस्ताव लागू होता है तो वर्तमान में आने वाला 800 से 900 रुपए का मासिक बिल घटकर लगभग 420 से 435 रुपए तक आ सकता है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ रहा आर्थिक बोझ काफी हद तक कम होगा।
हाफ बिजली बिल योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी
हाफ बिजली बिल योजना की शुरुआत 1 मार्च 2019 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने की थी। इसका उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देना था। इस योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को बिल का केवल आधा हिस्सा ही भरना पड़ता था। कुछ माह पहले मौजूदा सरकार ने इस योजना की सीमा 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट कर दी थी, जिससे कई परिवारों के बिजली बिल दोगुने हो गए थे। अब सरकार इसे फिर से बढ़ाकर 200 यूनिट करने की तैयारी में है, ताकि जनता को राहत मिल सके।



