copyright

स्वदेशी मेला का आज हुआ आगाज़, विधायक अमर अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

 



 14 नवंबर से 20 नवंबर तक साइंस कॉलेज मैदान बिलासपुर में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला का भूमि पूजन 07 नवंबर, शुक्रवार को नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, एवं महापौर श्रीमती पूजा विधानी के आतिथ्य में विधिवत संपन्न हुआ। 


विगत 20 वर्षों से निरंतर बिलासपुर में आयोजित होने वाला स्वदेशी मेला भव्य एवं विशाल रूप ले चुका है एवं जन मानस में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है। स्वदेशी मेला क्षेत्रीय संस्कृति, लोक कला, कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं स्वदेशी उत्पादों के प्रचार प्रसार का सशक्त माध्यम है। संभागीय संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव ने बताया की मेला में 300 से अधिक स्टाल, झूले, स्वादिष्ट व्यंजन दर्शकों के मनोरंजन हेतु उपलब्ध रहेंगे। 








राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने हेतु स्वदेशी उत्पादों को अपनाने एवं विदेशी उत्पादों के बहिष्कार के लक्ष्य को लेकर स्वदेशी जागरण मंच सतत प्रयासरत है ,स्वदेशी मेला भी इस लक्ष्य की एक कड़ी है। भूमि पूजन कार्यक्रम मे मेला संयोजक गुलशन ऋषि, प्रवीण झा, कमल सोनी, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, अरुणा दीक्षित, डॉ देवेन्द्र कौशिक, ,डॉ नीता श्रीवास्तव, भृगु अवस्थी, नारायण गोस्वामी, दीप्ति बाजपेयी, ज्योतिद्र उपाध्याय, सौमित्र गुप्ता,धीरेन्द्र केसरवानी, लता गुप्ता,मीना गोस्वामी,जूही जैन, जी आर जगत, तुषार पानसे , भावेश सेन, गौरव मानिकपुरी, शोभा कश्यप, उचित सूद, सुशांत द्विवेदी,चंदना गोस्वामी, सुमन द्विवेदी, चंद्र प्रकाश बाजपेयी, विजय ताम्रकार, श्याम साहू, रूपाली गुप्ता, देवेश खत्री, प्रणव शर्मा, राजेश मिश्रा आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9