वैद्यशाला |
डॉ. किरण वर्मा । डॉ. मनोज चौकसे
एम.डी. (कौमारभृत्य)
आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान शिशुरोग विशेषज्ञा (आयु.)
परामर्श समय मध्यान्ह 12.30 से सांय 4.30 बजे तक
हमारा पता
1
मो. 88712-39760
बी.ए.एम.एस. (आर.एस.यू.) पंचकर्म प्रशिक्षित (कोट्टकल-केरल)
मो. 98271-71060 (व्हाट्सअप)
81098-63568
अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू नगर चौक, बिलासपुर (छ.ग.) फोन नं.- 07752-412224
" प्रेस - विज्ञप्ति
"
दिनांकविश्व मधुमेह दिवस (14 नवम्बर) एवं विश्व बवासीर दिवस (20 नवम्बर) के अवसर पर 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर
बिलासपुर ।।वैद्यशाला।। आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.) में दिनांक 19 नवम्बर से 23 नवम्बर 2025 तक, प्रातः 11:30 बजे से शाम 6:30 बजे के मध्य 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी प्रकार के वातरोग जिनमें आमवात (गठियावात), पक्षाघात (लकवा), अर्दित (चेहरे का लकवा), संधिवात (जोड़ो का दर्द), लम्बर स्पॉण्डिलायटिस, (गर्दन एवं कमर का दर्द), कंधे- एड़ी दर्द, कंपवात, डायबिटीज (मधुमेह) एवं इसके उपद्रव जैसे पैरों में झुनझुनी, दर्द, सुन्नता, किडनी रोग, लिवर रोग आदि सभी रोगो की चिकित्सा परामर्श, पथ्य अपथ्य, औषध पंचकर्म हेतु व आयुर्वेद चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।
बिलासपुर. इस शिविर में सभी प्रकार के मलद्वार के रोग जैसे पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगंदर) आदि रोगों की जांच एवं चिकित्सा परामर्श दिया जावेगा। साथ ही सभी प्रकार के मुंहासे, काले-सफेद दाग, सोरायसीस (एककुष्ठ), आर्टीकेरिया (शीतपित्त), एक्जीमा, कण्डू (खुजली), फंगल इंफेक्शन, स्कैल्प सोरायसीस (सिर से पपड़ियो का निकलना), डैण्ड्रफ, बालों का झड़ना आदि हेतु चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा ।
वैद्यशाला द्वारा जन-मानस को आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ उपलब्ध कराने हेतु समय समय पर चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। शिविर में डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी से, नि, जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. विमल शर्मा, डॉ. किरण वर्मा (शिशुरोग विशेषज्ञ,आयुर्वेद), डॉ. मोनिष्का शर्मा, डॉ. चंचला तिवारी, डॉ. दीक्षा गौरहा एवं संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवाये देगें।
इस शिविर में 5 दिनों में आये हुये समस्त मलद्वार के रोगियों में से 24 रोगियों का नाम लक्की ड्रॉ पद्धति से नाम निकालकर रोगी की सुविधानुसार शल्य चिकित्सा (क्षारसूत्र) कराई जावेगी। जिसमें शल्य चिकित्सा का पूरा व्यय संस्था द्वारा वहन किया जायेगा। शिविर का पंजीयन एवं जानकारी फोन.नं. 07752-412224, या मो. नं. - 86028-11002 में प्राप्त किया जा सकता है।



