हिंद की चादर नौवें पातशाह धन धन गुरु तेगबहादुर साहिब जी दे 350वे शताब्दी शहादत को समर्पित सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 3 अक्टूबर को रायपुर स्टेशन रोड गुरुद्वा से आरम्भ हुई 10 दिवसीय शहीदी यात्रा जिसमे गुरु महाराज पुरातन हस्त लिखित गुरु ग्रंथ साहिब एवम ऐतिहासिक शस्त्र है । छत्तीसगढ के अनेक शहर भिलाई दुर्ग राजनांदगाँव डोंगरगढ कवर्धा बेमेतरा सिमगा बैतलपुर सरगांव बिल्हा होते हुए बिलासपुर पहुंची ।
शहीदी यात्रा का भव्य स्वागत रायपुर रोड शेरे पंजाब ढाबा श्री गुरुनानक ढाबा एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास भव्य स्वागत हुआ ।
पंज प्यारे साहिबान की अगवाई मे यात्रा सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा पहुंची जहां प्रबंधक कमेटी के साथ समुह साध संगत ने स्वागत किया।
हिंदु समाजिक संगठन के अमित तिवारी शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व मे सैकडो लोगो ने संतोष भवन सदर बाजार मे यात्रा का फुलो से स्वागत किया गया।
वंदेमातरम संगठन के समस्त सदस्यो ने एक ड्रेसकोड भगवा ड्रेसकोड मे सिटी कोतवाली के सामने यात्रा का भव्य स्वागत फूलो की बरखा के साथ किया।
शहीदी यात्रा समुह साध संगत के साथ नगर किर्तन रुप मे सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा से सदर बाजार गोल बाज़ार जुना बिलासपुर होते हुए गांधी चौक पहुंचे यहा पंजाबी युवा समिति अन्य समिति के लोगो ने भव्य स्वागत किया ।
यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर पहुंची जहा पर समुह साध संगत जी को हस्त लिखित गुरु ग्रंथ साहिब एव शस्त्र के दर्शन कराए गये ।
उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
यात्रा का रात्रि विश्राम गुरुद्वारा गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे रहा।
यात्रा आज सुबह दयालबंद से जगमल चौक गुरुनानक चौक होते हुए अकलतरा नैला मार्ग से चाम्पा कोरबा के लिए प्रस्थान करेगी।
शहीदी यात्रा स्वागत के लिए बिलासपुर की समुह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बिलासपुर पंजाबी समाज की युवा वीर , महिलाओ के साथ बुजुर्ग एवम समुह साध संगत तैयारी मे लगी रही। स्वागत के अन्य समाज एवम संगठन का विशेष सहयोग रहा।



