प्रेम प्रकाश आश्रम सरकंडा पुराना पुल के पास में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं सतगुरु स्वामी टेंऊंराम महाराज जी के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन समारोह का समापन मंडल के आचार्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी के द्वारा नगर के सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में पल्लव पाकर किया गया ~
पंच दिवसीय इस कार्यक्रम में श्रीमद् गीता मैया का एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ का पाठ एवं भोग संपन्न हुआ महाराज श्री पूरन शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ यज्ञ हवन कर विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी ~
मंडल अध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी द्वारा नवनिर्मित भवन का ग्रह प्रवेश किया गया तत्पश्चात् सनातन धर्म की धर्म पताका का झंडारोहण किया गया अंत मे छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों रायपुर, भाटापारा, मुंगेली, चांपा , शिवरी नारायण, कोरबा, गोंदिया, कटनी , शहडोल से आई साध संगत ने मिलकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया ~
साधक समूह और अतिथियों को भजन सत्संग का आध्यात्मिक रसपान कराते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने सतगुरु स्वामी टेंऊं राम महाराज जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए इस क्षणभंगुर जीवन में परमात्मा के नाम का जाप करने और परमार्थ के कार्य करने की प्रेरणा दी ~
ग्वालियर से पधारे संत हरिओम लाल साई जी ने परमात्मा के बताये मार्ग पर चलकर जीवन सफल करने की बात कही कानपुर से पधारे संत श्री भोला राम जी ने भी अपने वचनों से संगत को निहाल किया , गांधीधाम से पधारे संत कमल जी ने अनुशासित जीवन शैली अपनाने की बात कही ~ चकर भाटा के श्री सिंधु अमरधाम झूलेलाल मंदिर के संत लाल दास साई जी ने एवं बिलासपुर के प्रेमी जनों नें समस्त संत मंडली का करतल ध्वनि से आत्मिक स्वागत किया ~
बिलासपुर प्रेम प्रकाश मंडली एवं महिला मंडली द्वारा अनेक प्रेरक साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसके पश्चात् आश्रम के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वालों को गुरु महाराज जी के कर कमलों से सम्मानित किया गया ~
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार अमर रोहरा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्री चंदीराम चांदवानी, मनोहर पमनानी, माधव नथानी , श्याम चिमनानी , प्रभु छुगानी, देवानंद पाहुजा , अमर रोहरा , गोपी पंजवानी , श्याम वाधवानी , कमल चिमनानी ,ओंकार साजवानी , मनोहर मोटवानी , मनोज आडवाणी, सतीश सावलानी , सोनू पाहुजा , मुकेश पमनानी , khem छुग़ानी एवं महिला मंडल के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

