बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान में 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन 3 से 7 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। शुक्रवार को पहले दिन 99 लोगों का परीक्षण किया गया। शिविर में वात रोग, लकवा, गठियावात, गर्दन दर्द, घुटने कमर-कधे एडी दर्द, सिरदर्द (माईग्रेन), त्वचारोग, सोरायसिस, शीतपित्त, एक्जीमा, मुंहासे, झांई, चेहरे में काले-सफेद दाग, पाइल्स, मानसिक तनाव, अनिद्रा सहित महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों संबन्धी रोगों में चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
सभी रोगियों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के मध्य जाच कर परामर्श दिया जायेगा। शिविर में डॉ. विमल शर्मा (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ आयुर्वेद) डॉ. किरण वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद), डॉ. मोनिष्का शर्मा, (शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉ. निहारिका सिंह एवं संस्था के संस्थापक डॉ मनोज चौकसे अपनी सेवायें दे रहे है।सभी जरूरतमंद रोगियों को कुछ औषधि भी संस्था द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। शिविर का पंजीयन एवं जानकारी फोन नं. 07752-412224, 455551, 455552 मोन- 86028-11002 में प्राप्त की जा सकती है।