गुरु सिंह सभा दयालबंद में गुरु रामदास जी का गुरु परब बहुत ही श्रद्धा के साथ सात संगत ने मिलजुल कर मनाया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने गुरु का लंगर एवं प्रसाद ग्रहण किया साथ ही गुरु रामदास हाल का नवीनीकरण नयी साज सज्जा के साथ किया गया ।
गुरु राम दास हाल नवीनीकरण और साज सज्जा के लिए नि:स्वार्थ भाव से किये सेवा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिविल इंजीनियर रिशी विश्वकर्मा इंटिरियर डेकोरेशन के लिए हरीश विश्वकर्मा और उनकी पुरी टीम को समाज का विशेष सम्मान शिरोपा देकर सम्मानित किया ।
गुरु राम दास लंगर हाल के लिए बलविंदर सिंह सलूजा तशमीत सिंह छाबडा सिविल ठेकेदार विजय बघेल मनोज ध्रुव राम कुमार यादव विजय पंडित महेश सूरज गुप्ता रहमान भाई का विशेष सहयोग रहा।
आज के गुरु राम दास लंगर हाल मे प्रकाश पर्व के लिए शानदार टेंट की सेवा सुभाष सवन्नी जी का विशेष सहयोग रहा। हरीश एक उनकी टीम को एवं अन्य सभी कारीगरों का सम्मान किया गया