copyright

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025, अग्रसेन भवन में रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,अग्रवाल समाज के युवाओं तथा युवतियों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की, 300 से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण *

 



बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आज रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल समाज के 75 से अधिक युवक तथा यूवतियों ने रक्तदान कर समाज सेवा में मिशाल पेश किया है। 


75 यूनिट ब्लड जरूरतमंद गंभीर मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर के मुख्य अतिथि सिम्स के डीन डॉ रमणेश मूर्ति ने कहा है कि अग्रवाल समाज के युवा समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है और जरूरतमंद मरीज की जान भी बचाई जा सकती है। 









उन्होंने कहा की समाज में ऐसे आयोजन होना चाहिए और अग्रवाल समाज के युवा स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ही शहर में जल बचाने तथा पर्यावरण को लेकर आने वाले भविष्य की चिंता कर रहे हैं यह समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छी पहल है। विशिष्ट अतिथि आइएमए डॉ गोविंर्द दीक्षित ने भी अग्रवाल समाज कि इस कार्यक्रम की तारीफ की। 

 आज अग्रसेन भवन जूनी लाइन में आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक , जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर एल भांजा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरी शंकर असाटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कविता बब्बर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक मेहता, एमडी मेडिसिन डॉ जी के मित्तल, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ आकाश गर्ग स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर हेनरी, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर वैभव कांत , न्यूरोसर्जन डॉ एमेरेंद्र कुमार वाहने, शिशु दंत चिकित्सा डॉक्टर श्वेता सराफ, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति मित्तल, हियरिंग एवं स्पीच डॉ गुंजन अग्रवाल, डेंटल सर्जन डॉ यश अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सुनीता अग्रवाल, एक्यूप्रेशर डॉ टीना अग्रवाल, बीएमआई अमित अग्रवाल, ने 300 से अधिक मरीज का परीक्षण किया। दवा का वितरण भी किया गया। आज रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डीआर अनुभव वर्मा का विशेष योगदान। इसके अलावा आयुष्मान योजना के अंतर्गत कई लोगों के आयुष्मान कार्ड भी शिविर में बनाए गए हैं। 

अग्रवाल नवयुवक समिति के पदाधिकारी ने डीन डॉ रमणेश मूर्ति , आइएमए डॉ गोविंर्द दीक्षित तथा शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टरों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

आज के कार्यक्रम में शिव अग्रवाल, सुनील सोंथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल पूर्व एल्डरमैन , अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील सुल्तानिया, संजय अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, आनंद अग्रवाल, श्रीमती रंजना अग्रवाल, श्रीमती वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, राजकुमार केडिया, उमेश मुरारका, बिहारी जालान, अजय जाजोदिया विकास केजरीवाल प्रदीप अग्रवाल राजेश अग्रवाल जयप्रकाश मित्तल राजू सुल्तानिया मोनिल निशानियां कपिल जाजोदिया अंशुमन जाजोदिया चंचल अग्रवाल प्रत्युष गर्ग स्वप्निल मोदी ,मयंक निशानियां अमेश बुधिया, विनीत मित्तल , अमित रामपुरिया रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से मौजूद थे। 

  कार्यक्रम के आयोजक अनिल अग्रवाल, अन्नय बजाज ,कपिल जाजोदिया, अनिरुद्ध अग्रवाल विनीत मित्तल चंदन अग्रवाल पवन मित्तल गौरव अग्रवाल जय अग्रवाल अजय तायल, विष्णु अग्रवाल, अनुप सिंघानिया, योगेश अग्रवाल आशीष अग्रवाल, डॉक्टर यश अग्रवाल,सीए प्रतीक मित्तल एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य पदाधिकारी ने रक्त दान करने वालों के प्रति आभार जगाया। और शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले चिकित्सकों व अतिथियों का सम्मान भी किया। । अग्रवाल नवयुवक समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने कहा है कि रक्त दान कर समाज के युवाओं तथा युवतियों ने युवतियों ने जरूरतमंद की सेवा की है। 


*गौमाता की सेवा, कल रविवार 7 सितंबर अंताक्षरी कार्यक्रम*

गौ माता सेवा कार्यक्रम में आज अग्रवाल समाज वरिष्ठ मंगतराम अग्रवाल जी एवं सामाजिक बंधुगण गौशाला श्री कृष्ण धाम गौशाला नारियल कोठी दयालबंद गौशाला में गौ सेवा करने पहुंचे । यहां 56 भोग गौशाला में अर्पित किया गया। कल 7 सितंबर रविवार शाम 6 बजे अग्रसेन अंताक्षरी कार्यक्रम ग्रैंड लोटस रायपुर रोड में आयोजित है जिसमें अतिथि के रूप में आईएस अमित कुमार आयुक्त नगर पालिका निगम बिलासपुर एवं आईपीएस श्रीमती पूजा कुमार बिलासपुर होंगे। प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9