बिलासपुर। अग्रसेन जयंती पर कल मुख्य समारोह कुंदन पैलेस में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल होंगे। अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में 31 अगस्त से प्रारंभ होने वाले15 दिनों तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। लगभग 300 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
बिलासपुर। इसके अलावा अग्रवाल समाज की प्रमुख विभूतियों व शहर के 11 समाज के अध्यक्षों को भी अग्रसेन जयंती समारोह के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समाज सेवा में बेहतर काम करने वाले को अग्रवाल समाज के अग्र रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
अग्रसेन जयंती पर सुबह 9 महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महा आरती की जाएगी एवं शहर के प्रमुख चौराहों पर शहर के 10 स्थान पर भंडारा का आयोजन अग्रवाल समाज के द्वारा किया गयाहै। मुख्य समारोह शाम कुंदन पैलेस में होगा। महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के बाद सवामणि का प्रसाद लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अग्रवाल सभा, अग्रसेन जयंती समारोह समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला समिति, अग्रसेन भवन समिति,अग्रोहा भवन समिति,, अग्रसेन शिक्षण समिति, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अपने कार्यकाल की अवधि की जानकारी देंगे।
अग्रवाल समाज के शिवकुमार अग्रवाल सुनील सोथलिया अंकुर अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल अनिल अग्रवाल, महिला समिति के अध्यक्ष रंजन अग्रवाल सचिव वंदना जाजोदिया ने समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से अपील की है कि 22 सितंबर को शाम 6 बजे कुंदन पैलेस में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हो,
शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रंजना अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर समाज के द्वारा पिछले 15 दिनों से अनेक प्रतियोगिता एवं अनेक आयोजन किया गया हैं। 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन कुंदन पैलेस में किया गया है। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान करेंगे। समाज के विभूतियों को सम्मानित करेंगे । इस कार्यक्रम में अग्रसेन महाराज जयंती समारोह अग्रवाल नव युवक समिति, अग्रवाल महिला समिति के अलावा अग्रवाल समाज के शिक्षण समिति ,भवन समिति अग्रोहा समिति तथा सेवा समिति के पदाधिकारी साल भर के सामाजिक कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन जयंती समारोह के द्वारा उसका डिटेल भी दिया हुआ है शहर में जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें गायत्री मदिर के पास विनोबा नगर, मुरारका भवन के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग में, अग्रवाल खाद भंडार तोरवा, रायपुर रोड ए एस फन सके सामने, स्टेट बैंक के सामने नया सरकंडा मुख्यमार्ग, मानव सेवा मंगला, व्यापार विहार, जेपी रेजिडेंसी के सामने देवरी खुर्द तोरवा, लायंस क्लब सीएमडी कॉलेज चौक में कल सुबह 10:00 बजे से अग्रवाल समाज के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज के द्वारा दस हजार से अधिक के लिए भंडारा की व्यवस्था की है । इसके पहले कल सुबह 9 बजे अग्रवाल अग्रसेन जयंती समारोह अग्रवाल नवयुवक समिति अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला समिति एवं अग्रवाल समाज की विभिन्न समितियां के पदाधिकारी एवं सदस्य सदस्य अग्रसेन चौक में भगवान महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना एवं महा आरती करेंगे और उसके बाद शहर में 10 स्थानों पर भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा। विधायक अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर अग्रवाल समाज केद्वारा भव्य सम्मान किया जाएगा। केक काटकर समाज के द्वारा उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। जयंती के लिए समाज में काफी उत्साह है।
*अग्रवाल समाज के म्यूजिकल हौजी में 2000 संख्या से अधिक ने आनंद उठाया, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भी परिवार सहित हाऊजी खेला*
अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर म्यूजिकल हाउजी में अग्रवाल समाज के महिलाओं बच्चों तथा युवाओं ने भाग लिया है। गीत संगीत के बीच हाऊजी के खेल में महिलाओं तथा बच्चोंने उत्साह से भाग लिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भी परिवार सहित हाऊजी खेल का आनंद लिया। अग्रवाल समाजके के बजरंग केडिया शिव अग्रवाल ,चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल रंजना अग्रवाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। आज कुंदन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल, पत्नी निकिता अग्रवाल के साथ अग्रवाल समाज के हजारों की भीड़ में म्यूजिकल हाउजी में भाग लेकर मनोरंजन खेल का आनंद लिया। और समाज के लोगों को अग्रसेन जयंती की बधाई दी। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।
आज के कार्यक्रम के अतिथि बजरंग केड़िया ने महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,महेश बेनी गुप्ता, अनिल अग्रवाल, राजू केडिया, अजय जाजोदिया,सुनील सोथालिया, संजय मित्तल,नितिन बेरीवाल,सीए ओम मोदी, अजय अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया ने म्यूजिकल हाउजी में शामिल अग्रवाल समाज के सभी लोगों को सभी लोगों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग केड़िया का स्वागत किया गया। श्री केड़िया ने कहा है कि अग्रवाल समाज अग्रसेन जयंती समारोह पर बहुत अच्छे कार्यक्रम कर रहे हैं। समाज के विभिन्न आयोजन में महिलाओं बच्चों तथा युवाओं में काफी उत्साह रहा है। शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोथलिया, अंकुर अग्रवाल, रंजना अग्रवाल ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा है कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर 15 दिनों तक समाज के महिलाओं बच्चों एवं युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, काफी उत्साह देखने को मिला। आज के संगीतमय हाऊजी कार्यक्रम में विजेताओं को उपहार के रूप में चांदी का सिक्का दिया गया।
आज के कार्यक्रम में आयोजन समिति में विवेक मित्तल, सूर्यकांत जाजोदिया , अमित लोहिया ,अभिषेक सोथलिया चंचल अग्रवाल , अभिषेक बुधिया विनीत मित्तल, ने आज के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।