बिलासपुर. बिलासपुर सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नए मुखिया विनोद मेंघानी बनाए गएसमाज के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि...
रविवार को पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के संपन्न हुए प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के चुनाव में विनोद मेघानी ने 313 मतों से शानदार जीत अर्जित की। रविवार को
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के चुनाव में विनोद मेघानी अध्यक्ष चुने गए उन्होंने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कैलाश मलघानी को 313 मतों से हराया अन्य उम्मीदवारों मुरलीधर वाधवानी को 37 एवं विजय दुसेजा को मात्र 5 मत मिले. तिफरा स्थित श्री झूलेलाल मंगल भवन में विधिवत मतदान शुरुआत की गई प्रमुख चुनाव अधिकारी वी.के खत्री के मार्गदर्शन में सहायक चुनाव अधिकारी मुरलीधर नेभानी एवं प्रभाकर मोटवानी ने चुनाव संपन्न कराया
सुबह 11:00 से 3:00 तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई निर्धारित समय तक 527 वोट पड़े जबकि कुल मतों की संख्या 556 है।
कुल हुए मतदान में 398 मत श्री विनोद मेघानी को प्राप्त हुए
शाम को मतो के गणना के बाद चुनाव अधिकारी श्री वी. के खत्री ने विजेता अध्यक्ष की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित सदस्य और समर्थक खुशी से झूम उठे श्री मेंघानी ने सभी का आत्मीयता के साथ अभिवादन स्वीकार किया
श्री कैलाश मलघानी ने विजयी प्रत्याशी को जीत की बधाई दी.झूलेलाल मंगल भवन परिसर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री विनोद मेंघानी ने सांई झूलेलाल जी की प्रतिमा पर मत्था टेका।
*नए अध्यक्ष ने सभी को इस जीत का श्रेय दिया*
श्री मेंघानी ने अपनी जीत का श्रेय सभी वरिष्ठजनों अपनी टीम के सभी सहयोगियों एवं मतदाताओं को इस अभूतपूर्व जीत का श्रेय देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा की वे इस अभूतपूर्व जीत को जीवन भर नहीं भूलेंगे उन्होंने कहा सभी वरिष्ठ जनो के सहयोग से मिलजुल कर समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन भारी संख्या में उपस्थित रहे अर्जुन दास तीर्थानी, प्रकाश ग्वालानी, डी.डी आहुजा,किशोर गेमनानी,पी.एन बजाज, नंदलाल चौधरी,धनराज आहूजा, हरिश भागवानी,रुपचंद डोडवानी,रमेश लालवानी, अशोक विधानी,दिलीप बहरानी,डा.कुमार मोटवानी, नानकराम मखीजा,उमेश भावनानी, श्रीचंद दयालानी, कमल विधानी, महेश दुहलानी,सुरेश सिदारा,नारायण उभरानी, मोतीराम पमनानी महेश पमनानी, मनोहर पमनानी, दिलीप बहरानी,राम लाल चंदानी सतीश लाल , राजेश दुसेजा,कमल बजाज, नंदलाल पुरी, श्री चंद टहल्यानी , डुलाराम विधानी, पूरन सिदारा, जवाहर सचदेव,पवन वाधवानी ,डा. रमेश कलवानी, मेघराज जीवनानी ,सतीश टहल्यानी,मोहन जैसवानी, घनश्याम गिदवानी , जगदीश संतानी मुरली तोलानी, दिलीप नागदेव,सच्चानंद मंगलानी, महेंद्र शामनानी, नंदलाल बजाज हुंदराज जैसवानी महेश हरियानी, सुनील आहूजा, अशोक उभरानी , मुरली मंगवानी , प्रीतम दास नागदेव, मोहनलाल चांदवानी,गोवर्धन दास मोटवानी, राकेश चौधरी,राजू धामेचा, अजीत थावरानी, शिवकुमार धामेचा , पूज्य सिंधी पंचायतो के अध्यक्षगण बृजलाल नागदेव, मोतीराम गंगवानी , गोपाल सिंधवानी , नरेंद्र नागदेव,मनोहर थोरानी, पी.एन खत्री, नंदलाल जीवनानी,श्याम हरियानी, ओम प्रकाश जीवनानी,आनंद देसर, दीपक आसवानी, निहालसिंह तलरेजा, नरेश कोटवानी, गोपी ठारवानी,राजेश छुगानी, परसराम डोडवानी, के साथ मनीष लाहोरानी, विजय गंगवानी, शिवकुमार धामेचा,दयानंद तीर्थानी ,शंकर मनचंदा, राम सुखीजा,अजय भीमनानी, धीरज रोहरा, शंकर मेंघानी, सोनी दयालानी, सुनील लालवानी,विकास कुकरेजा, एडवोकेट विनोद लालचंदानी, अजय टहल्यानी, नीरज जज्ञासी, अमर पमनानी,राहुल छुगानी ,प्रीतम दास आडवानी,निम्मा जीवनानी, हीरालाल सिदारा मुरली मलघानी, चंद्रप्रकाश निहलानी,अनूप मेंघानी महेंद्र मेंघानी,अनिल राघवानी, चंद्रदास आडवानी, मनोहरलाल आडवानी, बंटी वाधवानी, प्रकाश बहरानी, विक्की आहूजा रमेश मेहरचांदनी, अमर चावला,अविनाश आहूजा, दिलीप जगवानी, भाई अमर रुपाणी, मोहन मदवानी, अशोक पंजवानी, कैलाश आयलानी, देवानी जी,मुरली बत्रा, ग्वालू पाहुजा, कन्हैयालाल मोटवानी,के साथ समाज के गणमान्य जन भारी संख्या में उपस्थित थे।