copyright

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कलेक्टर और एसडीएम से किया भेंट, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 3 के मूलभूत समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु किया मांग

 





बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक - जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 ने आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धूमi के ग्रामीणों के साथ उनके मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए बिलासपुर कलेक्टर एवं एसडीम बिलासपुर से भेंट कर जन समस्या के त्वरित निराकरण का मांग किया, इस अवसर पर अधिकारियों ने उक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ श्री अरविंद शर्मा पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू राहुल गोरख अवदेश गोयल चंद्र प्रकाश केसरवानी शुभम श्रीवास दादूराम शिकारी मोहसिन खान मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल आदि जन उपस्थित थे ll

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9