बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाएगा जिसमें गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तीन दिवस कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष तौर से सुरेंदर सिंह सहज लुधियाना वाले द्वारा नीता प्रति 17 तारीख से लेकर 19 तारीख तक सुबह एवं शाम कीर्तन दरबार सजाया जा रहा है
सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी सबसे कम आयु के गुरु थे जिन्होंने 5 साल की उम्र में ही गुरु गद्दी संभाली उन्होंने रोगियों के कई रोग कष्ट दूर किये जिसके कारण उनका दुख निवारण दाता भी कहा जाता है
पंजाबी सेवा समिति द्वारा हर साल यह पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं भावना के साथ मनाया जाता है इस कड़ी में कल रात को एक विशेष निशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें जरूरतमंदों को सहायता प्राप्त हो समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट भी वरताया जाएगा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति पंथ प्रचारक कमेटी खालसा सेवा समिति पंजाबी क्रिकेट क्लब अकाल विंग समिति गुरु तेग बहादुर साहिब समिति स्त्री सत्संग आदर्श महिला समिति श्री सुखमणि साहिब सर्कल गुरमत ज्ञान संस्था सभी का सहयोग है