copyright

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिख धर्म के आठवे गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व कल 19 जुलाई को

 




बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाएगा जिसमें गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तीन दिवस कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष तौर से सुरेंदर सिंह सहज लुधियाना वाले द्वारा नीता प्रति 17 तारीख से लेकर 19 तारीख तक सुबह एवं शाम कीर्तन दरबार सजाया जा रहा है

सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी सबसे कम आयु के गुरु थे जिन्होंने 5 साल की उम्र में ही गुरु गद्दी संभाली उन्होंने रोगियों के कई रोग कष्ट दूर किये जिसके कारण उनका दुख निवारण दाता भी कहा जाता है 

पंजाबी सेवा समिति द्वारा हर साल यह पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं भावना के साथ मनाया जाता है इस कड़ी में कल रात को एक विशेष निशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें जरूरतमंदों को सहायता प्राप्त हो समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट भी वरताया जाएगा

 


 

 


इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति पंथ प्रचारक कमेटी खालसा सेवा समिति पंजाबी क्रिकेट क्लब अकाल विंग समिति गुरु तेग बहादुर साहिब समिति स्त्री सत्संग आदर्श महिला समिति श्री सुखमणि साहिब सर्कल गुरमत ज्ञान संस्था सभी का सहयोग है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9