नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता पार्षद भरत कश्यप द्वारा पत्रकार कालोनी स्थित जतिया तालाब नाला को बंद करवाने के कारण कल पत्रकार कालोनी में 2 फुट पानी भरा जिससे कालोनी निवासियों के घरों के अंदर तक पानी घुसा लाखों का नुकसान हुआ है
वार्ड 19 कस्तूरबा नगर स्थित पत्रकार कालोनी में कल देर रात हुए भारी बरसात से घरों के अंदर तक दो फुट पानी घुस गया जिससे कल घर में रखे कीमती सामान खराब हो गए वही कारों, बाइक में पानी घुसने के कारण वह भी खराब हो गई है। डा सोमनाथ यादव के घर में रखे हजारों की सामग्री खराब हो गई है। सुबह जब कालोनी वासी में जतिया तालाब में गए तो कर्मचारियों ने बताया कि वार्ड पार्षद ने तालाब में पानी भरवाने के कारण नाला के गेट को बंद करा दिया था जिसके कारण कालोनी में दो फुट तक पानी भरा , रात भर कॉलोनीवासी पार्षद भरत कश्यप, आयुक्त नगर निगम सहित आला अधिकारियों को फोन लगाते रहे पर किसी ने भी फोन नहीं उठाए न ही उत्तर नहीं दिए।
बरसात में पानी भरने की समस्या से पत्रकार कालोनी निवासियो द्वारा अनेक बार महापौर, निगम आयुक्त, और वार्ड पार्षद से इसकी चिंता जताई गई और यह तय हुआ कि तालाब किनारे नाला को बंद नहीं किया जाएगा उसके बावजूद वार्ड पार्षद भरत कश्यप द्वारा कर्मचारियों को जबरदस्ती पूर्वक नाला को बंद कराया गया ये वार्ड पार्षद की मनमानी और हठधर्मिता से कॉलोनीवासी बहुत नाराज हैं। कालोनीवासियों ने इस संबंध में नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल से विरोध जताते हुए इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु पत्र सौंपा है। कालोनीवासियों ने जिला कांग्रेस कमेटी को भी विरोध दर्ज कराया है और कहा गया कि कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष पर तत्काल कार्यवाही करे।
पत्रकार कालोनी वासियों ने आयुक्त नगर निगम बिलासपुर से इस और तत्काल ठोस निर्णय करते हुए दोषी वार्ड पार्षद और जतिया तालाब में नियुक्त कर्मचारियों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।