copyright

5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का समापन आज, 455 मरीज करा चुके इलाज





बिलासपुर/ नेहरू चौक स्थित वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान में 16 जुलाई से शुरू 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन 20 जुलाई को किया जा रहा है। शनिवार तक 4 दिन में लगभग 455 रोगियों ने जाँच कराई एवं चिकित्सा प्राप्त की है।

इस शिविर में सभी प्रकार के वातरोग जिनमें लकवा, गठियावात, कंधे, घुटने, गर्दन, कमर दर्द आदि मधुमेह स्त्रियों के मासिक धर्म संबंधित रोग जैसे मासिक धर्म समय से न आना, बार-बार आना, गर्भाशय में गांठ पी.सी.आ.डी. सूजन, महांसे, बाल-झड़ना, बच्चों को बार-बार होने वाली सर्दी-खांसी, बुखार, मुख न लगना, वजन न बढ़ना एवं मलद्वार के रोग जैसे पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार) का छिलना, फिस्टुला (भगंदर) की निःशुल्क जाँच एवं चिकित्सा की जा रही है। शिविर में सभी जरुरमंद रोगियों को निःशुल्क औषधि भी प्रदान की जा रही है। शिविर में सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी, डॉ. विमल शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. किरण वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ (आयु), डॉ. मोनिष्का शर्मा शल्यतंत्र विशेषज्ञ (आयु), डॉ. चंचला तिवारी एवं वैद्यशाला चिकित्सा के संचालक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवा दे रहे हैं। शिविर में पंजीयन फोन नं. 07752.412224, 455551, 455552 या मो. नं. 86028 11002 में करा सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9