बिलासपुर. थोक फल एवं सब्जी मंडी तिफरा रोड स्थित श्री झूलेलाल मंगलम में श्री झूलेलाल सेवा समिति के सम्माननीय पदाधिकारीयो एवं सदस्यों के साथ पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी पंचायतों के सम्माननीय अध्यक्षगणो की बैठक हुई
बैठक का प्रारंभ इष्टदेव सांई झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
सर्व प्रथम श्री झूलेलाल सेवा समिति के महामंत्री रूपचंद डोडवानी के द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से सदस्यों को जानकारी दी गई,
तत्पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश संतानी ने विगत दो वर्षों के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया , अध्यक्ष हरीश भागवानी ने अपने कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
तद उपरांतआगामी 2 वर्षों के लिए नए अध्यक्ष के लिए नाम पर विचार विमर्श की कार्यवाही शुरू की गई इस अवसर पर श्री झूलेलाल सेवा समिति श्री झूलेलाल मंगलम के पूर्व अध्यक्ष किशोर गेमनानी के द्वारा समाज के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ अपना समर्थन देते हुए आगामी दो वर्षों के लिए श्री रूपचंद डोडवानी को श्री झूलेलाल सेवा समिति श्री झूलेलाल मंगलम बिलासपुर का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया,अध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी और सम्मान दिए जाने पर रूपचंद डोडवानी के द्वारा उपस्थित सभी सम्माननीय जनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी से आपसी सामंजस्य एवं निष्ठा के साथ मिलजुल कर मंगल भवन को और अधिक सर्वसुविधा युक्त बनाने का अनुरोध कर सभी से सहयोग की आशा व्यक्त की
कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महामंत्री रूपचंद डोडवानी एवं प्रचार/प्रसार मंत्री एवं प्रवक्ता रमेश लालवानी एवं आभार प्रदर्शन निवर्तमान अध्यक्ष हरीश भागवानी के द्वारा किया गया
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से,,धनराज आहुजा अर्जुन तीर्थानी,प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा,किशोर गेमनानी, उमेश भावनानी प्रभाकर मोटवानी, नानकराम मखीजा कमल विधानी नंदलाल बजाज विष्णु मोटवानी हरीश भागवानी, रुपचंद डोडवानी, जगदीश संतानी, वी.के खत्री सर (सी.ए), रमेश लालवानी, श्रीचंद दयालानी, विनोद मेघानी, शंकर मनचंदा कमल बजाज (सी.ए) दिलीप बहरानी, जवाहर सचदेव धीरज रोहरा,अजय भीमनानी, कैलाश मलघानी, अशोक उभरानी, रमेश कंजानी, नरेंद्र नागदेव, बृजलाल नागदेव, गोपाल सिंधवानी,श्याम हरियानी, ओमप्रकाश जीवनानी, मनोहर थौरानी, नंदलाल जीवनानी, रामचंद नागवानी, दीपक आसवानी, परसराम डोडवानी, निहालसिंग तलरेजा, मुरली मंगवानी, गोवर्धन मोटवानी हरीश भगतानी ,राजकुमार बजाज (एल.आई.सी.)सच्चानंद मंगलानी, मुरली तोलानी, खेमचंद पुरी,नंदलाल मोटवानी, विजय प्रीतवानी शिरीन वाधवानी आदि उपस्थित रहे।