copyright

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे, डीपीएस स्कूल हेलीपैड में उतरने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया

 




बिलासपुर, 20 जुलाई/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। डीपीएस स्कूल हेलीपैड में उतरने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वे यहां सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित रजक युवा गाडगे सम्मेलन में शामिल होंगे।



 बिलासपुर, 20 जुलाई. हेलीपैड पर उनका विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, श्री सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर,कमिश्नर सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त








 अमित कुमार, जिला सीईओ संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियो ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9