15 जुलाई बिलासपुर / वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू चौक बिलासपुर में 16 जुलाई से दिनांक 20 जुलाई 2025 तक 5 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग परीक्षण और परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
15 जुलाई बिलासपुर. शिविर में अभी प्रकार के वातरोग जिनमें लकवा, गठियावात, कंधे-घुटने गर्दन कमर दर्द आदि, मधुमेह, स्त्रीयों के मासिक धर्म संबंधों रोग जैसे महीना का समय से न आना, बार-बार आना, गर्भाशय में गांठ, सूजन, मुंहासे, बाल-झड़ना, बच्चों को बार-बार होने वाली सर्दी-खांसी, बुखार, भूख न लगना, वजन न बढ़ना एवं मलहार के रोग जैसे पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलदार का दिलना), फिस्टुला (भगंदर)
की निशुल्क जांच एवं चिकित्सा की जा रही है। शिविर में सभी जरूरतमंद रोगियो को निःशुल्क औषधि भी प्रदान की जा रही। इस शिविर में चिकित्सा सेवा में सेवानिवृत्त जिला-आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी, डॉ. विभव, आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ वर्षा शिशु रोग विशेषज्ञ (आयुर्वेद), डॉ. मोनिका शर्मा शल्यतंत्र विशेषज्ञ आ(आयुर्वेद), डॉ. चंचला तिवारी एवं वैद्यशाला चिकित्सालय के संचालक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवाएं समय-समय पर देगें। शिविर में समस्त पेंशनधारी, नागरिक, विद्यार्थी, वृद्धजन आदि पंजीयन करा सकते हैं। शिविर में पंजीयन के लिए फोन. 07752-41224, 455551, 455552 और मो.9.86028-11002 में संपर्क कर सकते हैं।