copyright

शिक्षा के साथ संस्कार और समाज से सरोकार जरूरी,शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा - त्रिलोक चंद्र श्रीवास

 



 -त्रिलोक चंद्र श्रीवास,शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा, यह वाक्य अंतिम सत्य है, शिक्षा के कारण ही, और संविधान के शिल्पी बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाए हुए समता मूलक संविधान के कारण आज छोटे-छोटे समाज आगे बढ़ रहे हैं ,व्यक्ति को शिक्षित होना अत्यंत अनिवार्य है




 एक टाइम के खाना भी नहीं खा करके अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाएं ,मैं निवेदन करता हूं,,, सूर्यवंशी समाज मेरा अपना समाज है उनके सुख-दुख में सहभागिता बनकर मैं अपने आप को गौरवान्वित समझना हूं, समाज को जब मेरी जरूरत महसूस होगी मैं आधी रात को समाज के लिए खड़ा हूं और हमेशा समाज ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है , उच्च शिक्षा के साथ संस्कार और समाज के साथ अपना सरोकार भी अति अनिवार्य है इसे बनाकर रखना है यह बातें जिला सूर्यवंशी शिक्षा समिति द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के परसाही में आयोजित प्रतिभा सम्मान अलंकरण कार्यक्रम एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक-AICC अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने व्यक्त किया, कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुणा प्रकाश सूर्यवंशी समाज के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर दरिया दहरिया आयोजन समिति के शिक्षा समिति के अध्यक्ष आर के तोंडे मोहन जायसवाल राहुल गोरख मुकेश अग्रवाल ठाकुर पवन सिंह शुभम श्रीवास राजेंद्र सूर्यवंशी दादूराम लसकर चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव विक्रम सूर्यवंशी रहस् लाल गढ़वाल परमेश्वर सूर्यवंशी बुधनाथ टैगोर राजू नारंग छत लाल सूर्यवंशी फते सूर्यवंशी मणि शंकर सूर्यवंशी अधिवक्ता श्री लिबर्टी श्री दिवाकर जी श्री लक्ष्मी जी सरपंच बैमा, सरपंच नगोई, सरपंच परसाही, जमुना प्रसाद देवी सोनवानी सरपंच उर्तुम ,सरपंच लगरा मुखी राम कान्हा सूर्यवंशी रोहित लश्कर चंद्रप्रकाश केसरवानी मनीष सिंगर रवि सूर्यवंशी चित्रेश परिहार बाबूलाल सूर्यवंशी रोशन राकेश दिनेश संत कुमार धर्मेंद्र सहित अन्य अतिथि समाज के अधिकारीगण सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं हजारों छात्र एवं सूर्यवंशी समाज के पूरे जिले और अन्य जिले से हजारों लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं भव्य स्वागत किया गया,,*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9