16 मई 2025, बिलासपुर, संवाद से समाधान तक सुशासन तिहार नगर पालिका निगम बिलासपुर जोन क्रमांक 4 त्रिवेणी भवन व्यापार विहार के शिविर में नगरी निकाय छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव समाधान
शिविर में शासन की योजनाओं के विषय में हितग्राहियों को जानकारी देते हुए संवाद के तौर पर विभिन्न विषयों पर संबोधित किया। नगरी निकाय मंत्री ने कहां बिलासपुर के विकास में नहीं होगी पैसों की कमी विकास निरंतर चलता रहेगा।