copyright

High Court : हाईकोर्ट में नया रोस्टर 9 जून से, 4 डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में सुनवाई होगी






बिलासपुर 15 मई 2025. समर वेकेशन के बाद हाईकोर्ट में आगामी 9 जून से नये रोस्टर के साथ कामकाज की शुरुआत होगी। चीफ जस्टिस ने चार डिवीजन बेंच निर्धारित की हैं।इसके अलावा सोलह सिंगल बेंचों में अलग अलग मामलों की सुनवाई होगी।






बिलासपुर 15 मई 2025. समर वेकेशन के बाद 9 जून से हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई की जानी है। इसके लिये नये सिरे से रोस्टर तैयार किया गया है। पहली डीबी में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के साथ जस्टिस बिभु दत्ता गुरु जनहित याचिकाओं , अवमानना मामलों , बंदी प्रत्यक्षीकरण, क्रिमिनल अपील , डीबी के सभी रिट मामलों पर सुनवाई करेगी। 









जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की डीबी टैक्स मामले अपील , सभी अतिरिक्त क्रिमिनल मामले, डीबी के रिट मामले सुनेगी। जस्टिस संजय अग्रवाल व जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डीबी कमर्शियल अपील डीबी मामले,धारा 378 सीआरपीसी मामले, सजा की अपील पर सुनवाई करेगी। चौथी डीबी में जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस ए के प्रसाद डीबी के सभी सिविल मामले, कम्पनी अपील , ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ आर्टिकल 322 ए व् 322 बी के मामले सुनेंगे। इसके साथ ही चीफ जस्टिस समेत , जस्टिस संजय के अग्रवाल , जस्टिस संजय अग्रवाल पार्थ प्रतिम साहू , जस्टिस रजनी दुबे , जस्टिस एन के व्यास , जस्टिस एन के चन्द्रवंशी , जस्टिस दीपक तिवारी , जस्टिस सचिन सिंह राजपूत , जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय , जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल , जस्टिस संजय कुमार जायसवाल , जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल , जस्टिस अरविन्द वर्मा , बी डी गुरु व जस्टिस एके प्रसाद सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.