बिलासपुर 7 मई 2025. 22 अप्रैल कश्मीर में पर्यटकों के साथ जाति धर्म पूछ कर आतंकवादियों के द्वारा पुरुषों की निर्मम हत्या की गई, पूरे भारत देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश के खिलाफ आवाज फिर से बुलंद होने लग गई,
बिलासपुर 7 मई 2025. केंद्रीय सरकार से हिंदुस्तान के नागरिकों की उम्मीद सीधे-सीधे खून का बदला खून की होने लग गई, 24 अप्रैल देश के प्रधानमंत्री बिहार के मधुबनी की एक सभा में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा चुन चुन कर घर में घुसकर मारेंगे उसके उपरांत देश की सेवा को खुली छूट भारत सरकार के द्वारा दी गई साथ ही भारत में रह रहे देश विरोधी पाकिस्तान और अन्य मुल्क के जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं
उन नागरिकों को देश छोड़ने के लिए दो दिन का समय दिया साथ ही भारत से गुजरने वाली नदियों का पानी जो पाकिस्तान को जाता है उसको भी बंद किया पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता अब नहीं रहेगा इस बात का भारत सरकार ने ऐलान भी किया, 7 मई मंगलवार की देर रात भारत की सेना अपने हर मोर्चे पर तैनात थी, पाकिस्तान के अंदर जो आतंकवादी गतिविधियों का ट्रेनिंग स्कूल आतंकवादियों का अड्डा उसको भारतीय सेवा ने तबाह किया साथ ही वहां रह रहे अनेक आतंकवादी संगठन के नेता मारे गए, भारत सरकार भारत के नागरिक और हिंदुस्तान की सेना अब वह समय दूर नहीं सीधे-सीधे सबक सिखाने को तैयार खड़ी है यह जो पाकिस्तान को एक छोटा सा जवाब दिया गया है आगे आने वाले समय में यदि कोई भी मुल्क भारत के खिलाफ और हिंदुस्तान में अस्थीरता लाने की सोचेगा उसको इसी प्रकार का करारा जवाब दिया जाएगा आतंकवाद को जड़ से खत्म करने भारत के साथ अन्य देश भी भारतीय नीति के साथ है देश की सेना हिंदुस्तान की रक्षा के लिए हर समय तैनात खड़ी है हम सभी भारतीयों को सेना का मनोबल सदैव बढ़ाना चाहिए साथ ही केंद्र सरकार पाकिस्तान की ऐसी नाकारा हरकतों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है देश यही चाहता है