copyright

संतो के आगमन से संस्कृति सुधर जाती है- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, सुदर्शन गिरी महाराज के प्रेरणा से मोहतराई में पंचकुंडी रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन

 




बिलासपुर 24 मार्च। हमारे विद्वानों ने धर्म शास्त्रों ने कहा है संतों के आगमन से संस्कृति सुधर जाती है, और ऋतुराज बसंत ऋतु के आगमन से प्रकृति सुधरता है, इस अंचल में जब से आह्वान अखाड़ा के पूज्य श्री सुदर्शन गिरी महाराज का आगमन हुआ है, तब स ही अंचल में लगातार प्रतिवर्ष अनवरत रूप से धार्मिक आयोजन हो रहे हैं ,यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है, यज्ञ से वातावरण के साथ-साथ आत्मिक मानसिक शुद्धि होती है,



बिलासपुर 24 मार्च।  इच्छित कामनाओं की प्राप्ति होती है, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहतराई में आह्वान अखाड़ा काशी के संत श्री सुदर्शन गिरी महाराज के प्रेरणा से आयोजित श्री रूद्र पंच कुंडी महायज्ञ, भव्य रामकथा एवं भगवान शिव मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर व्यक्त किये, 



बिलासपुर 24 मार्च।  इस अवसर पर यज्ञ प्रेरणाचार्य सुदर्शन गिरी महाराज ने कहा कि संतों का काम ऋषि मुनियों का काम ही राष्ट्र में लोगों को मार्गदर्शन करना उनके एवं जनकल्याण के उद्धार के लिए अनवरत लगे रहना है, इस आयोजन का उद्देश्य जन कल्याण विश्व कल्याण है ,इस अवसर पर अयोध्या से पधारे बालव्यास सुश्री प्यासी जी ने कहा कि भगवान श्री राम की कथा करने का पुण्य अवसर उन्हें मिला है विश्व में अयोध्या धाम से चल कर यहां आए हैं और यहां हजारों लोगों का प्रेम अनुराग उन्हें प्राप्त हो रहा है, यहां के लोगों में प्रभु श्री राम के पति अगiद भक्ति है,







 बिलासपुर 24 मार्च। इस अवसर पर आयोजन समिति के श्रीमती राजीन सुखनंदन साहू श्रीमती बहरा देवी रामकुमार साहू श्रीमती गोदावरी राजकुमार साहू श्रीमती पीटी राव संतोष राव श्रीमती पार्वती शंकर साहू श्रीमती नैना कन्हैया साहू ने एवं ग्राम के युवा नेता लव साहू कौशल साहू सपना मराठा फूल सिंह राज आदि जनों ने श्री त्रिलोक श्रीवास एवं उनके साथ आए कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज राहुल गोरख चिराग जैन का आतिशबाजी पुष्पहार साल श्रीफल से भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर अंचल के हजारों लोग उपस्थित थेll*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.