copyright

ड्राइफ्रूट थोक दुकान पर जीएसटी विभाग की जांच पूरी, 12 लाख टैक्स जमा करने के निर्देश

 




22 मार्च , बिलासपुर। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने थोक ड्रायफ्रूट व्यापारी की दुकान और गोदाम में छापेमारी के बाद 12 लाख रुपए की टैक्स चोरी पाई है। व्यापारी से यह टैक्स जमा कराया जाएगा। बुधवार दोपहर से गुरुवार तक अफसरों ने दस्तावेज खंगाले। कंप्यूटर, लैपटॉप और हिसाब-किताब की डायरी की भी जांच की।


  22 मार्च , बिलासपुर।  सेंट्रल जीएसटी की टीम ने व्यापार विहार में पवन ड्रायफ्रूट की दुकान और गोदाम में एक साथ छापा मारा था। घंटों चली इस छानबीन में टीम ने बिक्री से जुड़े बिल, वाउचर और डिजिटल डेटा की गहन पड़ताल की। ये दोनों दुकानें शहर के सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट थोक विक्रेता की हैं, जिनका संचालन एक ही मालिक द्वारा किया जाता है। 




22 मार्च , बिलासपुर।  जीएसटी विभाग को लंबे समय से इन दुकानों में कर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। जानकारी के अनुसार दोनों दुकानों से रोजाना दो से तीन लाख रुपए तक की बिक्री होती है, लेकिन जीएसटी रिटर्न में इस आंकड़े को काफी कम दिखाया जा रहा था। 



ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में भी की गई थी जांच


22 मार्च , बिलासपुर। इससे पहले मंगलवार को जीएसटी की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में रेड मारी थी। यहां भी पूरे दिन टीम ने दस्तावेज, रिटर्न आदि से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान ट्रांसपोर्टर और उनके कर्मचारी भी टीम के साथ थे। जांच में उन्होंने टीम को सभी तरह के दस्तावेज उपलब्ध कराए।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.