copyright

सिम्स में खुलेगा पालना घर, नई ऑर्थोपेडिक ओपीडी, लगेगा फायर फाइटिंग सिस्टम

 





बिलासपुर। सिम्स के डीन डॉ रमणेश मूर्ति की ओर से सोमवार को हाईकोर्ट को बताया गया कि यहां फायर फाइटिंग सिस्टम, बच्चों के लिए पालनाघर, नए ऑपरेशन थिएटर, वार्ड शुरू किए जा रहे हैं। कोर्ट ने संतोष जाहिर करते हुए अगली सुनवाई 7 अप्रैल को तय की है।








 सिम्स की व्यवस्था सुधारने के लिए स्व संज्ञान में चल रही जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। डीन की ओर से प्रस्तुत शपथपत्र में बताया गया कि सिम्स में दो नई लिफ्ट मरीजों की सुविधा के लिए लगाई जा रहीं हैं। फीमेल ऑर्थोपेडिक वार्ड शुरू किया गया है। साथ ही दिसंबर में ही नया ऑपरेशन थिएटर शुरू किया गया है, जिसमें 240 से ज्यादा ऑपरेशन किए जा चुके हैं। 

शपथपत्र में जानकारी दी गई है। मरीजों के बच्चों के लिए पालनाघर भी शुरू किया जा रहा है। जहां भर्ती मरीज के बच्चों की देख रेख की व्यवस्था होगी। साथ ही यहां आने वाली महिलाओं को भी इसमें बच्चों को दूध पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जीनथैरेपी रिसर्च शुरू के लिए प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इससे कैंसर और सिकल सेल के इलाज में सहायता मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि जनवरी में हुई सुनवाई के दौरान सिम्स प्रबंधन ने बताया था कि पूर्व में अस्पताल में हो रही समस्याओं को दूर कर लिया गया है। अब मरीजों की इसी अस्पताल में सभी उपलब्ध जांच कराकर रिपोर्ट दी जा रही है। किसी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं आ रही है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शासन से कहा कि, अभी इस जनहित याचिका को समाप्त नहीं किया जायेगा। हर सुनवाई में अस्पताल की वस्तुस्थिति बताई जानी चाहिए। कोर्ट ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9