Bilaspur. रविवार 26 जनवरी को 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीफरा स्थिति श्री झूलेलाल मंगलम में एक गरिमामय समारोह हुआ जिसमें पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर श्री झूलेलाल सेवा समिति (श्री झूलेलाल मंगलम) पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग, सेंट्रल पंचायत युवा विंग एवं पुज्य सिंधी पंचायतों के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा फहरा कर राष्ट गान गाया।
उपस्थिति सभी सदस्यों ने तिरंगे को सलाम कर भारत माता के जयकारे लगाए एवं पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा एवं वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा श्रद्धा पूर्वक झंडा फहराया गया।
कार्यक्रम में नानक खटूजा, नीरज जज्ञासी, अशोक उभरानी के द्वारा शानदार देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर समां बांधा दिया
कार्यक्रम को पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, समाज के वरिष्ठ प्रकाश ग्वालानी,डी.डी आहूजा, मुरली नेभानी झुलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हरिश भागवानी, महामंत्री रुपचंद डोडवानी, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन व्यापार विहार के अध्यक्ष विनोद मेघानी, डा. ओम माखीजा,वार्ड पंचायत अध्यक्ष राम लालचांदनी, बृजलाल नागदेव, ओमप्रकाश जीवनानी, आनंद देसर, भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा विनीता भावनानी, सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष कविता मंगवानी, महामंत्री ट्विंकल आडवानी, भारतीय सिंधु सभा महिला विंग नगर इकाई की अध्यक्षा गरिमा शाहनी एवं समाज के वरिष्ठ जनों एवं वार्ड पंचायतों के उपस्थित अध्यक्षों के द्वारा 76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अखंड भारत एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारीया साझा की
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री नंदलाल पुरी एवं बधाई संदेश एवं आभार प्रदर्शन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के विशिष्ट महामंत्री गोवर्धन दास मोटवानी का सराहनीय सहयोग रहा
इस अवसर पर वक्ताओं के साथ ही प्रमुख रूप से प्रभाकर मोटवानी,डा.ललीत माखीजा,नारायण दास उभरानी, नंदलाल बजाज, दिलीप बहरानी, श्री चंद टहल्यानी,शंकर मनचंदा, जवाहर सचदेव,सी.एम माखीजा, दयानंद तिर्थानी,राकेश चौधरी, सतीश लाल, धीरज रोहरा रामचंद नागवानी, राज छगानी, श्यामलाल थावरानी, कैलाश मलघानी, महेंद्र शामनानी, प्रताप आयलानी, प्रकाश बहरानी अशोक टेकचंदानी, अभिषेक विधानी,अमर रुपानी, हीरालाल सिदारा महेश ,दुहलानी (सिंधी कालोनी) नितेश रामानी,विकास खटवानी,महिला विंग से मोनिका सिदारा,छाया भक्तानी, संगीता कंजानी,रेशमा नवानी, प्राची भगतानी, आशा जैसवानी, भारती सचदेव, रेशमा ,राजकुमारी सजनानी, शालू पारवानी,आदि के साथ समाज के गणमान्यजन, महिला विंग युवा विंग के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।