बिलासपुर. बिलासपुर महापौर पद के बड़े दावेदार रहे कांग्रेस कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बड़ा एलान किया है. कल सुबह 11:00 से 12:00 के बीच में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बनने हेतु महापौर पद हेतु नामांकन दाखिल करेंगे. लंबे समय से क्षेत्र में सक्रीय रहे त्रिलोक श्रीवास की जनता के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता है. अपने समर्थकों और जनता के लिए संदेश जारी करते हुए कहा कि वे चुनाव परिणाम की चिंता किए बिना स्वाभिमान और सम्मान के साथ अपनी चुनावी यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “परिणाम की चिंता कायर करते हैं। हम अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे। यह चुनाव मेरे लिए केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जनता की सेवा का संकल्प है।”